
Ayodhya, Mathura, Kashi, Airbase Alert
UP High Alert Air Strike: भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। प्रदेश के सभी सात एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जबकि नेपाल सीमा पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त गश्त शुरू कर दी है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को मजबूत करें। उन्होंने सभी सुरक्षा इकाइयों को सतर्क रहने, पूरी तरह से सुसज्जित रहने और हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।
नेपाल की सशस्त्र पुलिस बल (APF) ने भी भारत-नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ा दी है। पिछले 48 घंटों में, APF ने 312 गश्त और 1,844 चौकियों की स्थापना की है। यह कदम भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद उठाया गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या, मथुरा और काशी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, मॉल्स और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी सतर्कता बढ़ाई गई है।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई
प्रदेश के सभी संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। पुलिस इन इलाकों में 24 घंटे निगरानी रख रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अफवाहों से बचें और किसी भी प्रकार की शंका या संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रशासन शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Updated on:
09 May 2025 09:44 am
Published on:
08 May 2025 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
