
Lucknow airport
लखनऊ. पड़ोसी देश पाकिस्तान से तनाव के बीच देश के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया है। निर्देश मिलने के तुरंत बाद लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं विजिटर पास पर भी रोक लगा दी गई है। दरअसल विजिटर पास और एंट्री टिकट के जरिए लोग अपने मित्रों- परिवारीजनों को छोड़ने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के एक हिस्से तक भीतर आ सकते हैं, लेकिन अब केवल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे।
स्पष्ट नहीं कब तक रहेगी-
एयरपोर्ट अथारिटी के अनुसार नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने शनिवार को यह निर्देश जारी किया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह रोक आगे कब तक रहेगी। अभी तक लखनऊ एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल में प्रवेश के दौरान विजिटर पास 15 अगस्त व 26 जनवरी के मद्देनजर ही बंद किए जाते थे। लेकिन सीमा पर तनाव को देखते हुए विजिटर पास की बिक्री फिलहाल के लिए बंद कर दी गई है।
Published on:
02 Mar 2019 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
