29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन बुक करें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस आप की गाड़ी का चालान कर सकती है ऐसे में चलान से बचने के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेना अनिवार्य है। इसके लिए आप को आरटीओ में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जिसे आप ऑन लाइन भी करा सकते हैं वहीं आन लाइन सुविधा का फायादा उठा कर आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपने पते पर भी बुला सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Jan 01, 2022

number.jpg

लखनऊ. सरकार ने वर्ष 2019 से पहले के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का नियम तैयार किया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा रही है। लेकिन लोगों को यह नंबर प्लेट लगवाने के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं या फिर दलाल का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अब आपको आपके घर पर आसानी से मिल जाएगी।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने की स्थिति में ट्रैफिक पुलिस आप की गाड़ी का चालान कर सकती है ऐसे में चलान से बचने के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेना अनिवार्य है। इसके लिए आप को आरटीओ में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जिसे आप ऑन लाइन भी करा सकते हैं वहीं आन लाइन सुविधा का फायादा उठा कर आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपने पते पर भी बुला सकते हैं।

एप करना होगा डाउनलोड

अब आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को अपने घर पर बैठकर लगवा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर BookmyHSRP ऐप को डाउनलोड करना होगा, वहीं अगर आप आईफोन यूजर है तो आपको आईफोन के स्टोर पर जाकर आईओएस एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड करने के बाद आप नंबर प्लेट के संबंध में रजिस्ट्रेशन ऑर्डर कैंसिल, रिफंड आदि ऑप्शन को चुन सकते हैं। ऐप की मदद से आप अपनी गाड़ी के नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

हुआ है करार

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए कार एंड बाइक सर्विस एग्रीगेटर रास्ता ऑटोटेक ने BookmyHSRP से करार किया है। शुरुआती दौर में उत्तर प्रदेश दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की डिलीवरी सुविधा शुरू की जाएगी जिससे अब ग्राहक घर बैठे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपनी गाड़ी पर लगवा सकते हैं।

सरकार ने किया अनिवार्य

परिवहन मंत्रालय ने 2019 से पहले के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लगवाना अनिवार्य कर दिया है। अगर निर्धारित समय के अंदर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाई गई तो आरटीओ द्वारा गाड़ी का चालान किया जाएगा। इस चालान से बचने के लिए लोग अपनी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा रहे हैं। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए आरटीओ कार्यालय पर मारामार है ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है लेकिन अब जब यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है तो काफी हद तक लोगों को राहत मिलेगी।