20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आया डिजिटल होली का दौर, फोटोशूट और कलरइफेक्ट्स से मना रहे रंगीन होली

बदलते दौर के साथ होली एंजॉय करने के भी तौर-तरीके बदले हैं। अब लोग डिजिटल तरीके से होली एंजॉय करना ज्यादा प्रिफर कर रहे हैं।

3 min read
Google source verification
holi

लखनऊ. बदलते दौर के साथ होली एंजॉय करने के भी तौर-तरीके बदले हैं। अब लोग डिजिटल तरीके से होली एंजॉय करना ज्यादा प्रिफर कर रहे हैं। इस बार प्री-होली शूट का भी चलन है जिसमें लोग रंग खेलते हुए फोटोशूट करवा रहे हैं। इसके अलावा कई ऐप्स भी आ गई हैं जिनके जरिए बिना रंग खेले ही आपकी तस्वीर रंगो से भरी दिखेगी। इसे लोग सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहे हैं।

ऐप्स के जरिए होली वाला लुक

इस रंगों में सराबोर त्यौहार को और रंगीन बनाने के लिए इंटरनेट पर बहुत से रंग भरे ऐप्स मौजूद हैं। और आज हम आपको ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी इस होली को और भी रंगों से भर देंगे।
अगर आपको अपने दोस्तों को अपनी फोटो भेजना आपको काफी पसंद है तो होली फोटो इफेक्ट्स ऐप आपको एक नया ही एक्सपीरियंस देने वाला है। ये आपकी होली और भी रंग भरी बना देगा। अब अगर आप होली खेलते भी नहीं हैं तो आप इस ऐप के जरिये अपनी फोटो को होली के रंगों से भर सकते हैं।

ये ऐप भी चर्चा में

इसके अलावा होली फोटो फ्रेम नाम के ऐप की भी काफी चर्चा है। जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है कि आप इस ऐप के माध्यम से अपनी होली की फोटो को फ्रेम दे सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप अपनी तस्वीर को रंगबिरंगे फोटो फ्रेम से जड़ सकते हैं। और आपके दोस्तों को लगेगा कि आपने इस काम को करने के लिए किस चीज का इस्तेमाल किया है। इन दिनों जीआईएफ ऐप भी काफी चर्चा में हैं। हम बात करते हैं एक ऐसे ऐप के बारे में जो अपने में होली के बहुत से GIF को समाये हुए है। तो अगर आप अपने दोस्तों को होली कुछ अलग अंदाज में विश करना चाहते हैं तो आपको ये ऐप काफी पसंद आने वाला है।

हो रहा स्पेशल फोटोशूट

गोमतीनगर की रहने वाली प्रोफेशनल राइटर स्मृति राज ने भी अपने बच्चों के साथ फोटो शूट कराया। उनका कहना था कि होली फोटोशूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है औऱ होली के दिन हुड़दंग के कारण मोबाइल का इस्तेमाल कम ही हो पाता है। पानी में मोबाइल न भीगे इसलिए पहले ही शूट कराना बेहतर है। होली फोटोशूट के जरिए हम रंगों में सराबोर अपनी फोटोज देख सकते हैं। पहले मेरे बच्चे नहीं आ रहे थे लेकिन यहां आने के बाद उन्होंने काफी एंजॉय किया।

वहीं इंदिरानगर के रहने वाले राहुल भटनागर ने होली फोटोशूट कराया। वह कहते हैं कि मेरा यह पहला एक्सपीरियंस है। मुझे लगा नहीं था कि लखनऊ में ऐसा कुछ हो सकता है। होली फोटो शूट के लिए तैयार होना खास है। फोटोज के हिसाब से बॉडी पर रंग डाला जाता है। अलग-अलग मूड्स और एक्सप्रेशंस में फोटोज खींची जाती हैं। एक अलग एक्सपीरियंस होने के साथ ही मेरी होली वाली डीपी का भी जुगाड़ हो गया है।

फ्रेंड्स के बीच बनें चर्चित

हुसैनगंज निवासी श्वेता अग्रवाल का कहना है कि अभी तक हम होली मिलन फंक्शन पर ही होली वाली फोटोज खिंचवाते थे लेकिन ये स्टाइल कुछ अलग है। होली की फोटोज के लिए तैयार होना और रंगों के साथ स्टाइलिश फोटो खिंचवाना अलग ही एक्सपीरियंस है। मैंने जब से अपनी फोटोज सोशल साइट्स पर अपलोड की हैं, फ्रेंड्स के फोन आ रहे हैं। सभी पूछ रहे हैं कि फोटोज कहां से खिंचवाई हैं। होली फोटोशूट ने मुझे फ्रेंड्स के बीच पॉपुलर कर दिया है।