scriptकोच और खिलाड़ियों के मानदेय-भत्तों में पांच गुना तक वृद्धि, सरकार का बड़ा फैसला | Honorarium and allowances of coaches and players increased by five times, a big decision of the government | Patrika News
लखनऊ

कोच और खिलाड़ियों के मानदेय-भत्तों में पांच गुना तक वृद्धि, सरकार का बड़ा फैसला

Promotion Of Sports:कोच और खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। सरकार ने कोच और खिलाड़ियों के मानदेय में पांच गुना तक बढ़ोत्तरी कर दी है। साथ ही प्रशिक्षण शिविर सहित अन्य बजट में भी भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। इससे खेल प्रतिभाएं मजबूती से आगे बढ़ सकेंगीं।

लखनऊNov 23, 2024 / 07:47 am

Naveen Bhatt

The government has increased the honorarium of coaches and players by five times

सरकार ने कोच और खिलाड़ियों के मानदेय में पांच गुना तक बढ़ोत्तरी कर दी है

Promotion Of Sports:सरकार ने खेलों के कोच और खिलाड़ियों के मानदेय में दो से पांच गुना तक बढ़ोत्तरी कर दी है। दरअसल, उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर सरकार ने खिलाड़ियों और कोच के भत्ते व प्रशिक्षण शिविर आयोजन के बजट को बढ़ाने का निर्णय लिया है। उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक होना है। इसके मद्देनजर खिलाडियों, कोच, प्रशिक्षण शिविर के लिए पूर्व से चले रहे भत्तों और बजट की राशि को बढ़ा दिया गया है। इसका विधिवित जीओ जारी कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से कोच और खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।

खेल प्रशिक्षकों का मानदेय दोगुना

सरकार ने हेड कोच को 75 हजार के बजाय 1.25 लाख रुपए मासिक मानदेय देने का जीओ जारी किया है। वहीं सहायक कोच को 40 के बजाए 80 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। इसी प्रकार फीजियो, मनोवैज्ञानिक, पोषण विशेषज्ञ का मानदेय 60 हजार प्रति माह होगा। इसके अलावा मसाजर को 40 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेंगे। इससे राज्य में खेल प्रतिभाओं को निखरने में बड़ी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें- यूपी-बिहार के युवाओं के लिए आर्मी भर्ती का नया कैलेंडर जारी, उत्तराखंड में नहीं ले सकेंगे भाग

खिलाड़ी, कोच के इतने बढ़े भत्ते

●आवास भत्ता 150 से बढ़ा कर 800 रुपए प्रति खिलाड़ी-प्रशिक्षक
● भोजन भत्ता 250 से बढ़ाकर 480 रुपए प्रतिदिन

● उपकरण खेल सामग्री के बजट 25 हजार से बढ़ाकर तीन लाख रुपए

● लेखन सामग्री, जलपान मैदान मार्किंग सामग्री, मैदान के रखरखाव के लिए 25 हजार रूपये के बजाए 40 हजार रुपये मिलेंगे
● यात्रा भत्ता 1500 रु. के बजाए 2000 मिलेगा।

Hindi News / Lucknow / कोच और खिलाड़ियों के मानदेय-भत्तों में पांच गुना तक वृद्धि, सरकार का बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो