26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

House Tax जमा करना हुआ अब और आसान, OTP का झंझट खत्म, मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट भी

अब भवन स्वामियों को ऑनलाइन जमा करने के दौरान दो ओटीपी के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा व वे खुद ही पासवर्ड बना सकेंगे। वहीं पहले ऑनलाइन टैक्स जमा करने के छह स्टेप्स थे। अब उन्हें घटाकर चार कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 08, 2021

House Tax

House Tax

लखनऊ. हाउस टैक्स (House Tax) जमा करने के लिए भवन स्वामियों को नगर निगम (Nagar Nigam) के दफ्तर में लाइनों में न खड़ा होना पड़े, इसके लिए ऑनलाइन जमा (House tax online payment) करने की सुविधा शुरू की गई है। लेकिन कभी स्लो प्रोसेसिंग तो कभी लंबे समय तक ओटीपी (OTP) के इंतजार के कारण यहां पर भी टैक्स जमा करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में अब नगर निगम ने एक नई सुविधा शुरू की है। इसके अंतर्गत अब भवन स्वामियों को दो ओटीपी के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा व वे खुद ही पासवर्ड बना सकेंगे। वहीं पहले ऑनलाइन टैक्स जमा करने के छह स्टेप्स थे। अब उन्हें घटाकर चार कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 25 साल तक मुफ्त चाहिए बिजली तो लगवाएं Solar Panel, मिल रही है भारी छूट, जानें- पूरी डिटेल

लखनऊ नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, अशोक सिंह का कहना है कि कि आनलाइन हाउस टैक्स जमा करने के अब चार स्टेप होंगे। इसमें पासवर्ड के लिए एनआइसी (नेशनल इंफारमेटिक सेंटर) पर निर्भर नहीं होना होगा। भवन स्वामी खुद ही पासवर्ड बना सकेंगे। पहले एनआइसी की ओर से पासवर्ड भेजा जाता था, लेकिन इसमें अधिक समय लगता था। यही नहीं निश्चित अवधि बीत जाने के कारण फिर से पासवर्ड के लिए ओटीपी मंगाना पड़ता था।

यह होंगे चार स्टेप्स-

- सबसे पहले लखनऊ नगर निगम की वेबसाइट lmc.up.nic को खोले। ध्यान रखे इस वेबसाइट को गूगल क्रोम (Google Chrome) या Mozilla Firefox पर ही खोलें।

- पहली बार ऑनलाइन टैक्स जमा करने जा रहे हैं तो user name व पासवर्ड बनाना होगा। इसके लिए भवन स्वामी को गृहकर विभाग (House tax department) सेक्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अपनी हाउस आइडी (House ID) डालनी होगी। इसे डालने पर भवन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

- इसके बाद लॉगइन करने के लिए नया पासवर्ड बनाना होगा, जो 8 से 13 कैरेक्टर का होना चाहिए। पासवर्ड में एक कैपिटल व एक स्माल लेटर होना चाहिए। साथ ही एक नंबर व एक स्पेशल कैरेक्टर होना भी जरूरी है। रजिस्टर्ड मोबाइल फोन नंबर पर ओटीपी आने पर प्रक्रिया को पूर्ण करना है। ओटीपी सबमिट करने पर दर्ज किए गए मोबाइल फोन नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें यूजर आइडी व आप द्वारा बनाया गया पासवर्ड अंकित होगा।

- अब इस यूजर आइडी व पासवर्ड से लॉगइन करके पे योर टैक्स (Pay Your Tax) सेक्शन में जाकर भवन स्वामी चाहे तो इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- UP unlock: मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, Gym जाते वक्त जरूर बरतें यह सावधानियां

10 प्रतिशत की मिलेगी छूट-
31 जुलाई से पहले भवन स्वामी टैक्स जमा करते हैं, तो उन्हें कुल टैक्स पर दस प्रतिशत की फ्लैट छूट भी मिलेगी।

Paytm से भी कर सकते हैं भुगतान-

Paytm से भी हाउस टैक्स जमा किया जा सकता है। Paytm पर municipal tax पर क्लिक करें। उसके बाद Lucknow Municipal corporation पर क्लिक करें। अपनी हाउस आईडी डालें। फिर सारा ब्यौरा आ जाएगा। उसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।