
How a gold sword missing from Rajbhawan, than Whats happen
अनिल के. अंकुर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल UP governor के आवास राजभवन से हीरे से जड़ी हुई सोने की तलवार गायब हो गई। कई दिनों तक पूरा राजभवन चुप रहा। फिर एक दिन इसकी जानकारी आनन फानन में पुलिस को दी गई। पुलिस से मामला सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया। सीआईडी ने बाद में फाइनल रिपोर्ट लगा कर फाइल बंद कर दी थी।
सोनभद्र कांड के आरोपी के भाई थे यूपी के गवर्नर
सोनभद्र में एक हजार एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पूर्व राज्यसभा सदस्य महेश्वर प्रसाद नारायण सिंह बीते दिनों चर्चा में रहे हैं। उन पर आदर्श कोआपरेटिव सोसायटी के नाम अवैध रूप से सरकारी और बंजर जमीन हथियाने का आरोप लगाया गया है। उनके भाई सीपीएन सिंह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल थे। 1980 से 1985 तक के उनके कार्यकाल के दौरान हीरे और सोने की तलवार गायब हो गई थी।
सीआईडी ने जांच के बाद बंद कर दी थी फाइल
राजभवन से हीरे जडि़त सोने की तलवार गायब होने की जानकारी जब सरकार को लगी तो हड़कम्प मच गया। अधिकारियों ने आनन फानन में पुलिस में रिपोर्ट लिखाई और बाद में उसकी तांच सीआईडी को ट्रांसफर कर दी गई। सीआईडी ने भी शुरूआत में मुस्तैदी दिखाई। लेकिन मामला हार्ई प्रोफाइल होता देख सोने के चंद टुकड़े बरामद करके फाइल बंद कर दी थी।
साऊदी के बादशाह ने प्रजेंट की थी तलावार
केएम मुंशी 1952 से 1957 तक यूपी के राज्यपाल रहे। इस बीच साऊदी अरबिया के बादशाह शाह इबने सईद यहां आए। वह राजभवन में ठहरे। जाने से पहले उन्होंने यहां के राज्यपाल केएम मुंशी को हीरे जडि़त सोने की तलवार भेंट की। यह तलवार उन्होंने म्यूजियम में रखवा दी थी। वहां से यह गायब होई थी।
अब रखी है डुप्लीकेट तललवार
बीएल जोशी जब यूपी के राज्यपाल बनाए गए और उन्होंने राजभवन का म्यूजियम देखा तो पाया कि गिफ्टेड तलवार वाला हिस्सा खाली पड़ा है। ऐसे में उन्होंने उस तलवार की डुप्लीकेट तलवार तैयार करवाई और उसे उस स्थान पर रखा दिया। इस बात की पुष्टि म्यूजियम के निदेशक सुनील गुप्ता भी करते हैं।
Published on:
09 Aug 2019 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
