17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोग्य सेतु App से बनेगा आयुष्मान भारत कार्ड, पूरे परिवार का फ्री इलाज़…

Corona के दौरान शुरू किए गए आरोग्य सेतु अब जनता के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होने जा रहा है। जिससे लोगों को अब आरोग्य सेतु एप के ज़रिए ही आयुष्मान भारत का आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इससे आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड को सुरक्षित रख सकते हैं। ये रिकॉर्ड्स आप डॉक्टर्स या प्रोफेशनल्स वहाँ से सीधे शेयर भी कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Feb 12, 2022

File Photo of Aarogya Setu App in Mobile

File Photo of Aarogya Setu App in Mobile

Corona के दौरान शुरू किए गए आरोग्य सेतु अब जनता के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होने जा रहा है। जिससे लोगों को अब आरोग्य सेतु एप के ज़रिए ही आयुष्मान भारत का आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इससे आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड को सुरक्षित रख सकते हैं। ये रिकॉर्ड्स आप डॉक्टर्स या प्रोफेशनल्स वहाँ से सीधे शेयर भी कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनेगा

भारत में आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना पहले से ज्यादा अब आसान हो गया है. इसमें सिर्फ आरोग्य सेतु ऐप को इन्स्टाल करना होगा। आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना की नोडल एजेंसी और राष्‍ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दोनों ने इसका समूहिक का ऐलान कर दिया है. वर्तमान में आरोग्‍य सेतु ऐप के 21.4 करोड़ से ज्‍यादा यूजर्स हैं। आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन के तहत की जा रही है.

क्या है आभा कार्ड

ABHA CARD भी Aadhaar Card की तरह ही है। जो ऑल-इन-वन डॉक्‍युमेंट की तरह काम करता है. ठीक उसी तरह आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ कार्ड में भी नागरिक की पूरी मेडिकल हिस्ट्री उपलब्‍ध रहेगी. जिसे

आधार कार्ड से भी मिल सकेगी जानकारी

ABHA कार्ड बनवाने का सबसे आसान तरीका मोबाइल पर आने वाली ओटीपी ही है। इससे नाम, जन्‍मतिथि, पता जैसी जानकारी अपने आप उसमें एक्सेप्ट हो जाएगी. अगर आधार के जरिए ABHA नहीं बनवाना तो ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है.

आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ अकाउंट में आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड्स डॉक्‍टर्स के प्र‍िस्क्रिप्‍शन, लैब रिपोर्ट्स, हॉस्पिटल रिकॉर्ड्स वगैरह सेव कर सकते हैं. ये सारे दस्‍तावेज 14 अंकों की हेल्‍थ आईडी के जरिए कहीं भी एक्‍सेस किए जा सकते हैं. आपको डॉक्‍टर के सामने पूरी मेडिकल हिस्‍ट्री रखने के लिए बस यह ID बतानी होगी. इससे सबसे अच्‍छी डॉक्‍टरी सलाह मिलने में मदद मिलेगी. एक तरह से यह डिजिटल हेल्‍थ रिकॉर्ड है जिसमें आपकी पर्सनल जानकारी उपलब्ध होगी.

OTP के बिना नहीं होगा कोई काम

किसी भी हेल्‍थ केयर सेंटर या डॉक्‍टर के जानकारी एक्‍सेस करने के लिए OTP की जरूरत होगी. इसक मतलब यह है कि बिना आपकी अनुमति के आपका मेडिकल डेटा कोई और एक्‍सेस नहीं कर सकेगा. आप अपने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसमें एक यूनिक QR कोड होगा जिसे स्‍कैन करके OTP वेरिफकेशन के बाद सारे रिकॉर्ड्स देखे जा सकते हैं. ऐसे में आरोग्य सेतु एप के जरिए आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना अधिक आसान हो गया है.