
आधार कार्ड में लगी फोटो करनी है चेंज तो अपनाएं यह तरीका, घर बैठे हो जाएगा बदलाव
लखनऊ. आधार कार्ड आम आदमी के जीवन का आधार बन गया है। लगभग हर कार्य के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। इसमें दी गई कोई भी जानकारी अगर गलत हो जाए, तो बहुत सारे कार्य रुक जाते हैं। आधार कार्ड में नाम या एड्रेस को बदलना है या उसे अपडेट (Aadhar Card Update) करना है, तो टेंशन और बढ़ जाती है। यूआईडीएआई ने इस प्रोसेस को आसान बना दिया है। इसी तरह आप आधार कार्ड में लगी अपनी तस्वीर को भी बदल सकते हैं वो भी घर बैठे।
इस तरह बदलें नाम और पता
- आधार कार्ड में नाम बदलने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर आपको माय आधार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब अप्डेट योर आधार सेक्शन में पहुंचे, यहां आपको इप्डेट योग डेमोग्राफिक्स डाटा ऑनलाइन का ऑपशन दिखेगा जिसे क्लिक करें।
- अपने 12 डिजिट आधार नंबर से लॉगइन करके स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को भर दें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
- ओटीपी डालने के बाद अगले स्टेप्स में आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स, जैसे अपना पता, जन्म तिथि, नाम सहित दूसरी कई और जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको वह सेक्शन चुनना होगा जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं।
- इस तरह से आप नाम या पता बदलने के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। जानकारी को अपडेट करने के लिए आपके पास एक आईडी प्रूफ होना जरूरी है। आईडी प्रूफ के तौर पर आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड अपलोड करने का काम करें।
- सभी डीटेल भरने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी पहुंच जाएगा और उसे आपको वेरीफाई करने की जरूरत होगी। इसके बाद सेव चेंज कर दें।
ऐसे बदलें आधार कार्ड की फोटो
- आधार कार्ड में अपनी फोटो बदलने के लिए आप सबसे पहले यूआईडीएआई पोर्टल पर जाकर वहां से आधार कार्ड अप्डेट करेक्शन (Aadhar Card Update Correction) फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- इसमें पूछी गई सभी जानकारी को भरें।
- इसके बाद अगले स्टेप में यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए पत्र लिखें।
- इस पत्र के साथ अपनी फोटो और फॉर्म अटैच करें और यूआईडीएआई के दफ्तर पोस्ट कर दें।
- दो सप्ताह के अंदर आपको नई फोटो के साथ नया आधार कार्ड मिल जाएगा।
Published on:
12 Apr 2021 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
