
लखनऊ. देश में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो किसी एजेंट या किसी दूसरे के जरिये अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हैं। हालांकि अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है, लेकिन अब भी लोग डीएल बनवाने के लिये दलालों के चक्कर में फंस रहे हैं। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस कहीं नकली तो नहीं। अगर आपका डीएल नकली हुआ तो पकड़े जाने पर आप पर कार्रवाई भी हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जांच कर यह सुनिश्चित कर लें कि वह असली है। इसका आसान तरीका है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर कुछ जरूरी स्टेप्स फाॅलो कर घर बैठे इसका पता लगाया जा सकता है।
नए मोटर वेहिकल एक्ट के लागू होने के बाद हालांकि इन सब चीजों पर काफी अंकुश लग चुका है। बदलावों के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिये ऑनलाइन अप्लाई होता है, लाइसेंस जारी होने से पहले आवेदक का टेस्ट भी लिया जाता है ताकि यह जाना जा सके कि उसे ड्राइविंग आती है या नहीं। इन सब प्रक्रियाओं के गुजरने के बाद जाकर उसे लाइसेंस जारी होता है। पर अगर आप भी अपने लाइसेंस को चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए आसान से स्टेप्स को फाॅलो कर घर बैठे पता लगा सकते हैं।
फर्जी डीएल जांचने का ये है तरीका
Published on:
07 Jun 2021 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
