30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना कितना सोणा! गोल्ड की शुद्धता पता लगाने के लिए खरीदारी से पहले जरूर चेक करें ये तीन नंबर

Gold Jewellery Purity- 1 जून से हॉलमार्किंग के नए नियम लागू हो गए हैं। ऐसे में सोने के आभूषणों की शुद्धता को पहचानने के नियम और तरीकों में बदलाव हुआ है।

2 min read
Google source verification
Gold Jewellery

Gold Jewellery File Photo

सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 7800 रुपये सस्ता हो गया है। गोल्ड सस्ता होने के साथ ही इसकी खरीदारी भी तेज हो गई है। लेकिन मार्किट में कोई भी गोल्ड ज्वेलरी खरीदने से पहले उसकी शुद्धता का पता जरूर लगाएं। सोने की शुद्धता का पता लगाने का सबसे आसान तरीका है यह देखना कि क्या वह हालमार्क्ड ज्वेलरी है या नहीं। एक जून से सोने के आभूषणों पर हालमार्किंग के नए नियम लागू हो गए हैं। इसके तहत अब सोने के आभूषणों पर 14 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक गोल्ड की हालमार्किंग होगी। यानी आपको सोने के खरा होने की प्रमाणिक जानकारी मिलेगी। लेकिन आप इसे पहचानेंगे कैसे? आइये जानते हैं कि सोने की शुद्धता का कैसे पता लगाया जा सकता है।

इन तीन अंकों को जरूर पहचानें

हर सोने के बिस्किट और आभूषण पर खास चिन्ह बने होते हैं। इसके जरिये आप आसानी से समझ सकते हैं कि सोना कितना खरा है।

क्या कहते हैं नए नियम

एक जून 2022 से गोल्ड हालमार्किंग का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इसके तहत अनिवार्य गोल्ड हालमार्किंग प्रक्रिया में 32 जिले जुड़ेंगे। पहले चरण में 256 जिलों में यह सुविधा शुरू हुई थी। इसके अलावा अब 14,18,20,22 और 24 कैरेट के आभूषण हालमार्किंग के जरिये बेचे जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें - गोल्ड में इन तरीकों से करेंगे निवेश तो होगा तगड़ा मुनाफा, नहीं आएगी कभी कोई परेशानी

हालमार्क के नंबर

24 कैरेट - 995

23 कैरेट - 958

22 कैरेट - 916

20 कैरेट - 833

18 कैरेट -750

14 कैरेट - 585

इन चिन्हों की भी करें पहचान

हॉलमार्क गोल्ड शुद्धता की गारंटी देती है और यह गारंटी सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर मिलती है। अगर आप 22 कैरेट सोने की शुद्धता वाले हालमार्क्ड ज्वेलरी खरीद रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप 18/24 हिस्सा सोने का है और बाकी मिश्र धातु है। सोने की शुद्धता को पहचानने के लिए नीचे दिए गए तीन साइन को पहचानना भी जरूरी है।

- बीआईएस लोगो

- शुद्धता/सुंदरता ग्रेड

- छह अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड यानी HUID