लखनऊ

गोल्ड में इन तरीकों से करेंगे निवेश तो होगा तगड़ा मुनाफा, नहीं आएगी कभी कोई परेशानी

GOLD INVESTMENT- गोल्ड इनवेस्टमेंट दुनिया भर में निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प के तौर पर उभरा है। इससे फायदा भी जबरदस्त मिलता है और सुनहरे भविष्य को संवारने में भी काम आता है। अगर आप भी सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छा मौका है।

2 min read
Jun 05, 2022
Gold File Photo

सोने में निवेश करना बहुत ही अच्छा और बेहतर माना जाता है। गोल्ड इनवेस्टमेंट दुनिया भर में निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प के तौर पर उभरा है। इससे फायदा भी जबरदस्त मिलता है और सुनहरे भविष्य को संवारने में भी काम आता है। अगर आप भी सोने में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। हम आपको बताते हैं कि महंगाई के इस दौर में आप किन आसान तरीकों से गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

गोल्ड पर आपको जो निवेश का मौका मिलता है वह आपको महंगाई से बचाने में मददगार होता है। दूसरा जीवन में इमरजेंसी कभी भी आ सकती है। इसलिए आर्थिक स्थित को मजबूत रखने के लिए इस तरह के निवेश विकल्प जरूरी हैं, जो आपको आगे चलकर काम आ सकें। आप इस मामले में अपने सोने के निवेश पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि यह बाजार में जल्दी से लिक्विड में कन्वर्ट हो जाता है।

इन तरीकों से कर सकते हैं निवेश

1- ETF में निवेश करना

आप गोल्ड इटीएफ में निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसा निवेश है जिसका इस्तेमाल छोटी और लंबी दोनों अवधियों के वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। ईटीएफ जो सोने में निवेश करते हैं उनमें जोखिम नहीं होता और न ही स्टोरेज की आवश्यकता होती।

2- फिजिकल गोल्ड

आप फिजिकल गोल्ड खरीद कर खुद को निवेश के तौर पर सुरक्षित कर सकते हैं। गोल्ड ज्वेलरी खरीदने से पहले उसकी शुद्धता को ठीक से जांच लें। शुद्धता चेक करने के लिए हॉलमार्किंग सबसे आसान तरीका है। बीआईएस सोने के आभूषणों के लिए सर्टिफिकेशन और हॉलमार्किंग संस्था ह। अगर आप सोने की ज्वेलरी बनवाएं तो इस पर 6% से 14% के बीच चार्ज लगता है।

3- गोल्ड बार निवेश

तीसरा सबसे सुरक्षित निवेश विक्लप तौर गोल्ड बार है। अगर आप किसी मशहूर रिफाइनरी से गोल्ड खरीदते हैं, तो इसकी शुद्धता अधिक होगी। मगर आप खरीदारी के समय बार की रिफाइंमेंट के बारे में जरूर जानकारी लें। एमएमटीसी पीएएमपी और बैंगलोर रिफाइनरी भारत में सोने की दो रिफाइनरी हैं। 24 कैरेट सोने के मामले में 24 के 24 टुकड़े पूरी तरह से शुद्ध होते हैं। 24 कैरेट सोना सबसे प्योर सोना होता है,क्योंकि यह 100 प्रतिशत सोना ही होता है और यह निवेश के लिए बढ़िया है। हालांकि, गोल्ड बार को खरीदने से पहले उस पर बीआईएस हॉलमार्क चेक कर लें।

Updated on:
05 Jun 2022 01:59 pm
Published on:
05 Jun 2022 01:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर