
Symbolic Image of Gold Mine Job
सोने की खदान में नौकरी करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यूं तो भारत देश में विभिन्न पदों के लिए सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं, मगर गोल्ड माइन में जॉब इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को एक सुनहरा भविष्य दे सकती है। सोने की खदान में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा, आईटीआई, पोस्ट ग्रैजुएशन, बीकॉम, बीएससी, एमए और एमएससी या इसके समान उपाधि होना अनिवार्य है। गोल्ड माइन में नौकरी करने वालों के लिए अलग पोस्ट पर अलग सैलरी बनती है। इसमें काम करने वालों की सालाना सैलरी लगभग 8-9 लाख होती है।
What is the Age Limit
उम्मीदवार की आयु 25-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
What is the Selection Process
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू। परफॉर्मेंस के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा।
What is the Salary for Job in Gold Mine
इस जॉब में सैलरी 20,920 से लेकर 81,200 रुपये तक बनती है। सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग सैलरी होती है।
कहां कर सकते हैं अप्लाई
Where it can be Applied?
कर्नाटक के रायचूर जिला बेस्ड हट्टी गोल्ड माइंस में कुल 216 पदों के लिए वैकेंसी है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई को शुरु हुई है।
किन पदों पर भर्ती
मैनेजमेंट ट्रेनी, असिस्टेंट फायरमैन, सिक्योरिटी ऑफिसर, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, फिटर ग्रेड, इलेक्ट्रिशियन ग्रेड, इलेेक्ट्रिकल ग्रेड, लैब टेक्निशियन ग्रेड, सिक्योरिटी गार्ड और नर्सिंग एड के लिए भर्ती है। इसके अलावा भी कई प्राइवेट कंपनियां जैसे एसी गोल्ड माइन प्राइवेट लिमिटेड, आदि कंपनी हैं जो समय-समय पर नोटिफिकेशन निकालती रहती हैं।
भारत में कहां है सोने की खान
Where in India is Gold Mine Found
कोलार, धारवाड़, और रायचूर जिलों से सोना निकाला जाता है। माना जाता है कि कर्नाटक में करीब 17 लाख टन सोने के अयस्क का भंडार है। इसमें ज्यादातर खदान हसन, धारवाड़, रायचूर और कोलार जिलों में स्थित हैं। इसके बाद आंध्रप्रदेश, झारखंड, केरल और मध्य प्रदेश में सोने और हीरे की खान हैं।
भारत में पहले सोने की खान कौन सी है
Which in India is First Gold Mine
भारत में सोने का सबसे अधिक उत्पादन कर्नाटक राज्य में होता है (हुट्टी और उटी नामक खानों से) और इसके अलावा आंध्र प्रदश और झारखण्ड (हीराबुद्दीनी और केंदरूकोचा की खानों से) के कुछ भागों से भी सोना निकाला जाता है।
Published on:
23 Jul 2022 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
