16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Traffic Rules: सिर्फ 100 रुपए में हजारों का चालान कराएं रद्द, जानें यह अधिकार

Traffic Rules: क्या आप चालान के शिकार हुए हैं? यदि हाँ तो आपके लिए खबर है। इस अधिकार से हजारों के चालान को 100 रुपए में रद्द करा सकते हैं।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Mar 24, 2023

new traffic rules in UP

चालान काटते ट्राफिक पुलिस

वाहन से चलते समय कही न कही लोगों के मन में एक दर जरूर रहता है कि कहीं हमारा चालान न कट जाए। और इससे बचने के लिए लोग कई तरह के तरकीब व बहाने बनाते दिख जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप हजारों के चालान से सिर्फ 100 रुपए में पीछा छुड़ा सकते हैं। मोटर व्हीकल एक्ट में हुए बदलाव और ट्राफिक रुल्स में संशोधन से आम आदमी काफी परेशान हुए हैं। रोड पर चलते पुलिस किस बात का चालान काट दे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। क्योंकि हमलोगों मे ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे ट्राफिक नियमों की जानकारी ही नहीं है। इसलिए हम सभी के लिए यह जरूरी हो जाता है कि हमें सही ट्राफिक नियमों के बारे में पता हो और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम अपने अधिकार की जानकारी भी रखते हों।

100 रुपए में कराएं हजारों का चालान खतम
क्या आपको पता है नए मोटर व्हीकल एक्ट के एक नए नियम के अनुसार किसी भी तरह का ट्राफिक चालान कटने के बाद भी आपका चालान सिर्फ 100 रुपए देकर खतम हो सकता है। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। ट्राफिक पुलिस के पास ऐसा करने का पूरा अधिकार है और यह वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत भी है। तो आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 100 रुपए देकर अपने चालान को रद्द कर सकते हैं और इस सिरदर्द से छुटकारा पा सकते हैं।

वाहन के कागज न हो पास तो घबराएं नहीं
जब भी कहीं आप अपने वाहन से यात्रा कर रहे हों तो अपने वाहन के कागजात पूरे रखें। यदि आपके पास डॉक्युमेंट्स पूरे हैं तो आपका चालान कभी नहीं कटेगा। लेकिन किसी वजह से आपका डॉक्युमेंट्स आपके पास नहीं है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं। यदि आप ट्राफिक के इस नियम के बारे मे जानते हैं तो आपका सारा चालान सिर्फ 100 रुपए में रद्द हो जाएगा। सामान्य तौर पर किसी भी वाहन के लिए जो जरूरी कागजात हैं उनमें आपका ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस। अगर आप किसी भी कारण से इनमें से किसी एक कागज अपने घर भूल गए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस अधिकार का प्रयोग
कर आप सिर्फ 100 रुपए में अपने हजारों के चालान से पीछा छुड़ा सकते हैं।

15 दिनों के अंदर कागजात करा लें चेक
आपको बता दें कि यदि चेकिंग के दौरान आपके पास कोई भी कागज या सभी डॉक्युमेंट्स नहीं है तो आप घबराए नहीं। यहाँ आप ट्राफिक पुलिस से कह सकते हैं कि आपके पास गाड़ी के सारे पेपर्स हैं लेकिन वर्तमान समय में किसी कारण से आपके पास मौजूद नहीं है। ऐसी स्थिति में पुलिस आपका चालान कर देगी लेकिन चालान कटने के 15 दिन के अंदर यदि आप अपने सारे डॉक्युमेंट्स के साथ ट्राफिक पुलिस के ज़ोनल ऑफिस जा कर सारे डॉक्युमेंट्स को दिखाने हैं। अगर आप पूरे कागजात के साथ चालान सब्मिट करते हैं तो ट्राफिक पुलिस के पास यह अधिकार है कि वह आपका चालान रद्द कर दें। यहाँ आपको सिर्फ 100 रुपए जुर्माना के तौर पर देने हैं, क्योंकि मौके पर आपके पास गाड़ी के कागज मौजूद नहीं थे।

इस बात का रखें ध्यान
ध्यान बस इतना रखना है कि यदि आपके पास कोई कागज नहीं है तो उसको लेकर आप झुठ न बोलें। जोनल ऑफिस में आपके डॉक्युमेंट्स चेकिंग के दौरान यदि आपके कागज वैलिड हैं तो हीं आपके कागज को स्वीकार किया जाएगा। अगर चालान कटने की तारीख के बाद आप चालाकी से कोई नया डॉक्युमेंट्स तैयार करवाते हैं तो यह मान्य नहीं होगा और आपको मौके पर कागज न होने पर जो चालान कटा है उसका भुगतान करना होगा।

क्या है अपडेट?
आपको बता दें की सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर एक सर्कुलर जारी किया था कि अगर आपके पास मौके पर वाहन के कागजात नहीं है। तो आप अपने मोबाईल एप mparivahan के जरिए या डिजिलाकर एप्प की मदद से आप अपने डॉक्युमेंट्स चेक करा सकते हो। इतना करने के बाद ट्राफिक पुलिस आपका चालान नहीं काटेगी और आप चालान से बच सकते हो।