
प्रतीकात्मक तस्वीर
ऑफिसर बनने का ख़्वाब सभी स्टूडेंट्स का होता है। ऑफिसर ग्रेड की नौकरी पाने के लिए कठिन मेहनत और संघर्ष करना पड़ता है। जीत हासिल करने के लिए हमारे पास कोई ना कोई मार्ग दिखाने होने वाला जरूर होना चाहिए। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि UPPSC की तैयारी कैसे करें?
UPPSC परीक्षा एक नागरिक सेवा परीक्षा है
सबसे पहले विद्यार्थी को उतर प्रदेश से संबंधित इतिहास और भूगोल की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए आप को यूपी के समान्य ज्ञान, इतिहास और भूगोल की किताबें पढ़नी होगी। UPPSC परीक्षा एक नागरिक सेवा परीक्षा है। इसलिए विद्यार्थी को उच्च स्तर की मेहनत के लिए तैयार रहना चाहिए।
इस परीक्षा के लिए विद्यार्थी को देश की नवीनतम घटनाक्रम और अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम की सही जानकारी होनी चाहिए। साथ ही हररोज एक दैनिक अखबार पढ़नें की आवश्यकता हैं, टीवी या फोन पर न्यूज देखने की आदत बनानी पड़ेगी, जिससे विद्यार्थी दैनिक घटनाक्रम से अपडेट रहेंगे।
NCERT की पढ़नी चाहिए किताबें
इस परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थी को NCERT की किताबें पढ़नी चाहिए। इसके माध्यम से नोट बना कर परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त किया जा सकता है। UPPSC परीक्षा में एक हिंदी का प्रश्न पत्र दिया जाता है, इसमें पर्यावाची, विलोम, मुहावरे, लोकोक्तियां, शब्द रूप, समास आदि पूछे जाते हैं।
अब इस सब्जेक्ट में अच्छे नंबर लाने के लिए को विद्यार्थी व्याकरण की अच्छी समझ होनी चाहिए। क्योंकि इन प्रश्नों का लेवल बहुत ही हाई होता है। किसी भी परीक्षा में पास होनें के लिए समय प्रबंधन अत्यधिक महत्व रखता है। प्रश्नों को हल करनें में लगनें वाले समय को कम करनें के लिए गणित के सूत्रों को याद रखना पड़ेगा, जिससे अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा।
बता दें, UPPSC परीक्षा में गणित के सवाल में अंकगणित, अनुपात, लाभ और हानि, सांख्यिकी इत्यादि के प्रश्न पूछे जाएंगे। पुरानें प्रश्नपत्रों के माध्यम से प्रश्नों की संख्या और अध्याय का अनुमान लगा सकतें हैं, कि किस भाग से सबसे अधिक प्रश्न परीक्षा में पूछे जातें हैं।
तीन खंडो में तीन निबंध होते है लिखनें
UPPSC परीक्षा में विद्यार्थी को तीन खंडो में तीन निबंध लिखनें होते है, निबन्ध लिखनें की शब्द सीमा सात सौ होती हैं। इसलिए विद्यार्थी को निबन्ध लिखनें का अभ्यास अच्छी तरह से करना पड़ेगा। इसकें लिए कई लेखकों की किताबों को पढ़ना पड़ेगा और उनकें विचारों पर गहराई से ध्यान देना होगा।
इस परीक्षा में विद्यार्थी को समान्य ज्ञान का नॉलेज होनी चाहिए। इसके लिए अच्छे प्रकाशक और अच्छे लेखक की पुस्तकों का ध्यान से पढ़ना होगा। ध्यान रहे की पुस्तक प्रमाणिक होनी चाहिए, अन्यथा गलत जानकारी के कारण निगेटिव मार्किंग का सामना करना पड़ सकता हैं। किसी भी प्रश्न का सही उत्तर की जांच के लिए इंटरनेंट की सहायता लेना अति लाभदायक होगा।
आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखने की होती है जरुरत
विद्यार्थी को पिछलें कुछ सालों के प्रश्नपत्रो को सॉल्व करना चाहिए, जिससे प्रश्नों का स्तर और पैटर्न को समझनें में सहायता होती है। UPPSC परीक्षा के लिए विद्यार्थी को अपना आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखने की जरुरत होती। UPPSC परीक्षा के लिए अगर आप कोचिंग जॉइन करना चाहते हैं, तो इस बात का ख्याल रखें।
किसी अच्छे शिक्षक या कोचिंग में पढ़ने जाएं। क्योंकि इससे विद्यार्थी अपनी कमजोरियों का पता लगाकर दूर कर सकते हैं। साथ ही शिक्षक और सहपाठियों के साथ ग्रुप डिस्कशन में भाग लेकर अपनी समस्याओं को दूर कर सकतें हैं। UPPSC परीक्षा की तैयारी इंटरनेंट के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग या यूट्यूब का उपयोग कर सकते हैं। इससे विद्यार्थी की तैयारी भी सही समय पर हो जाएगी।
Updated on:
08 Apr 2023 02:04 pm
Published on:
08 Apr 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
