15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhar और PAN कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब इस तरह होगा रखरखाव

आधार कार्ड और पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है। कई बार इनके खोने का भी डर होता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा तरीका जिससे आपको ना तो इन डॉक्यूमेंट को साथ लेकर चलने की जरूरत होगी और यह डॉक्यूमेंट सुरक्षित भी रहेंगे।

2 min read
Google source verification
Aadhar card and Pan card

Aadhar Card and PAN Card

आधार कार्ड और पैन कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज होते हैं। लगभग हर सरकारी काम में इन कार्ड की जरूरत पड़ती है। कई लोग होते हैं जिन्हें जरूरी दस्तावेजों को एक जगह इकट्ठा करके रखने की या साथ लेकर चलने की आदत होती है। लेकिन अगर आपको इनके खोने या फटने का डर होता है तो अब आपकी है चिंता दूर हो जाएगी। हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित भी रहेंगे और आपको उन्हें कहीं कैरी भी नहीं करना होगा। यह तरीका Digilocker है। आप इसे UMANG ऐप में भी जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप उमंग ऐप के जरिए इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलग से डिजीलॉकर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस तरह डाक्यूमेंट्स रखें सेव

- सबसे पहले उमंग ऐप डाउनलोड कर लें फिर इसमें रजिस्ट्रेशन करा लें। पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो लाग इन कर लें।

- फिर आपके सामने सभी सर्विसिज की स्क्रीन खुल जाएगी। आपको नीचे की तरफ कई विकल्प दिखाई देंगे। जिनमें डिजीलाकर का विकल्प भी होगा।

- आपको इसमें साइन अप साइन करने के लिए कहा जाएगा। पहले से साईं अप हैं तो साइन इन करें।

- साइन इन के लिए आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या फिर यूजरनेम डालना होगा।

यह भी पढ़ें - UPPSC Recruitment 2022: यूपी में खान निरीक्षक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन

- अब इसके बाद साइन इन विद ओटीपी पर टैप करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे सेंड कर सबमिट कर दें।

- अब आपसे एक पिन पूछा जाएगा। उस पिन को डालकर सबमिट कर दें।

- आपके सामने इश्यूड डाक्यूमेंट्स की लिस्ट आ जाएगी। इसमें ऊपर की तरफ अपलोडेड डाक्यूमेंट्स का विकल्प भी होगा। आप जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहते हैं वह यहां से अपलोड कर पाएंगे।

- इसके बाद आपको कहीं पर भी डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। बस फोन पर उमंग एप खोलिए और डॉक्यूमेंट शो करें।