26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात के मौसम में गिर सकती है आकाशीय बिजली, इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो जा सकती है जान

बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने के कारण हर साल कई लोगों की मौतें होती हैं। ऐसे में बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहती है। आइए जानते हैं आकाशीय बिजली और व्रजपात से खुद को कैसे सुरक्षित रखें ?

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jul 08, 2024

How to stay safe when lightning strikes thunderstorm and Essential tips for safety measures

उत्तर प्रदेश में मानसून प्रवेश कर चुका है। कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के मौसम में वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। आकाशीय बिजली गिरने से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे में इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहती है। अगर आप भी बारिश के मौसम में घर से बाहर हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर आकाशीय बिजली से बच सकते हैं।

बारिश के मौसम की शुरूआत के साथ ही कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौतें हुई हैं। रविवार को उत्तर प्रदेश में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल है। वहीं मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है।

बिजली गिरने से हर साल 2500 लोगों की हो जाती है मौत

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक, हर साल बिजली गिरने से औसतन 2500 लोगों की मौत हो जाती है। आए दिन कई राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने के मामले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे खुद को आकाशीय बिजली से बचा सकते हैं ?

आकाशीय बिजली से बचने के लिए करें ये उपाय

यदि आप घर के अंदर हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

तूफान आने से पहले घर के सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल ना करें।

खिड़कियों और दरवाजे से दूर रहें तथा बरांडा में न खड़े हों।

यदि आप घर से बाहर हैं तो इन बातों का ध्यान रखें

अगर आप बाहर हैं और बारिश शुरू हो जाए, तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर जाएं।

घर या मकान में आश्रय लें लेकिन टिन या धातु से बनी छत वाले मकानों से दूर रहें।

यदि खुले आसमान के नीचे हों तो तुरंत दुबक जाएं, जमीन पर ना तो लेटें और ना ही अपने हाथ लगाएं।

कभी भी पेड़ के नीचे न खड़े हों। एक स्थान पर भीड़ ना लगाएं। सभी फैलकर खड़े हों।

यदि आप कार, बस या ढ़के हुए गाड़ी के अंदर हैं तो वहीं रहना सुरक्षित है।

घर के बाहर धातु की वस्तुएं इस्तेमाल ना करें। बिजली और टेलीफोन के खंभों से दूर रहें।

पानी के अंदर ना रहें, पूल और झील तथा नाव से तुरंत बाहर निकल जाएं।

बिजली से प्रभावित का इलाज

  1. अगर बिजली का झटका लग जाए, तो जरूरत के मुताबिक, व्यक्ति को सीपीआर यानी कृत्रिम सांस देनी चाहिए।
  2. तुरंत प्राथमिक चिकित्सा देने की व्यवस्था करनी चाहिए।