दोनों की शादी न टूटे इसके लिए शनिवार को
पंचायत हुई, लेकिन वहां भी बीवी ने शादी के पहले के अफेयर वाली बात कही और अपना बयान बदलने
से साफ मना कर दिया। लखीमपुर-खीरी जिले के निघासन कोतवाली के गांव की एक
युवती की शादी दो साल पहले दौलतापुर गांव के एक युवक से हुई थी। शुक्रवार
रात शौहर ने बातों-बातों में अपनी बीवी से शादी से पहले के प्रेम.प्रसंग के
बारे में पूछ डाला। जब बीवी ने इसका कोर्इ जवाब नहीं दिया तो उसने उसे कसम
दे दी। इस पर बीवी ने शादी से पहले एक युवक से अफेयर के बारे में शौहर को
बता दिया, इस पर उसका पति आग बबूला हो गया आैर तुरंत अपना रुख बदलते हुए
रात में ही अनले बीवी को तलाक दे दिया।