26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले बीवी की लव स्टोरी पूछी आैर दे दिया तलाक

पहले बीवी को कसम दी आैर शादी से पहले के प्रेम प्रसंग के बारे में पूछा, जब बीवी ने सच बताया तो गुस्साए शौहर ने दे दिया तलाक।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Mar 27, 2016

Divorse

Divorse

लखीमपुर-खीरी.
एक महिला को सच बताने की एेसी सजा मिली जिसे वह सोच भी
नहीं सकती थी। पहले तो उसके शौहर ने उसे कसम दी आैर एेसी बात पूछी वो भी
शादी के दो साल बाद। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर कौन सी बात हो सकती है।
एक महिला के शौहर ने पहले उसे कसम देकर शादी से पहले के प्रेम प्रसंग के
बारे में पूछा तो बीवी ने उसे सब सच सच बता दिया, बीवी ने शादी से पहले एक युवक से अफेयर की
बात स्वीकार कर ली। बीवी की इस बात पर उसे इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपने
बीवी को उसी समय तलाक दे दिया।


दोनों की शादी न टूटे इसके लिए शनिवार को
पंचायत हुई, लेकिन वहां भी बीवी ने शादी के पहले के अफेयर वाली बात कही और अपना बयान बदलने
से साफ मना कर दिया। लखीमपुर-खीरी जिले के निघासन कोतवाली के गांव की एक
युवती की शादी दो साल पहले दौलतापुर गांव के एक युवक से हुई थी। शुक्रवार
रात शौहर ने बातों-बातों में अपनी बीवी से शादी से पहले के प्रेम.प्रसंग के
बारे में पूछ डाला। जब बीवी ने इसका कोर्इ जवाब नहीं दिया तो उसने उसे कसम
दे दी। इस पर बीवी ने शादी से पहले एक युवक से अफेयर के बारे में शौहर को
बता दिया, इस पर उसका पति आग बबूला हो गया आैर तुरंत अपना रुख बदलते हुए
रात में ही अनले बीवी को तलाक दे दिया।


शनिवार सुबह मियां.बीवी,
परिवार के लोगों और गांव के मुअज्जिज लोगों को बैठाकर पंचायत हुई। पर बीवी
ने अपना बयान बदलने से मना कर दिया।वहां पंचों ने बीवी से फिर इस संबंध में
पूछा तो उसने फिर रात वाला जवाब ही दोहरा दिया। इस पर कई पंचों ने उससे इस
बयान को मजाक बताते हुए इसे बदलने की राय दी। बीवी ने यह कहकर अपना बयान
बदलने से मना कर दिया कि उसको कसम देकर पूछा गया तो उसने सच बता दिया। अब
इससे मुकरने का सवाल ही पैदा नहीं होता। काफी समझाने पर भी बीवी नहीं मानी
तो पंचायत ने भी तलाकनामे पर मोहर लगा दी। इसके बाद बीवी को उसके मायके भेज
दिया गया।

ये भी पढ़ें

image