
नेहा को अब डर है कि कट्टरपंथी परिवार उलेमा अब उनके खिलाफ साजिश करेंगे।
UP News: शिक्षिका नेहा अस्मत बरेली की हैं। उन्होंने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म अपना लिया है। पैसे से टीचर नेहा अस्मत भगवान शिव को अपना आराध्य मानती हैं और महाकाल के दरबार में हाजिरी लगती रही हैं। दूसरी तरफ उनके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो नेहा खुद ही सामने आकर कहीं की वह इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना चुकी हैं।
सनातन धर्म अपने वाली नेहा अब नेहा अस्मत से नेहा सिंह बन गई है। उनके पिता असगर अली बीज विकास निगम में रेखाकर के पद पर तैनात थे। बरेली के कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद वह B.Ed की पढ़ाई कर रही है। वह कहती है कि वह बालिक है पढ़ी लिखी है और अपना भला बुरा जानते हैं। नेहा को अब डर है कि कट्टरपंथी परिवार उलेमा अब उनके खिलाफ साजिश करेंगे।
यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-
Published on:
14 Dec 2023 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
