30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुझे हलाला और तीन तलाक से लगता है डर, इस्लाम छोड़कर युवती पहुंची महाकाल के दरबार

बरेली में अल्पसंख्यक समाज की एक शिक्षिका ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया है। वह कहती है मुझे हलाला और तीन तलाक से डर लगता है।

less than 1 minute read
Google source verification
ghar_wapasi_neha.jpg

नेहा को अब डर है कि कट्टरपंथी परिवार उलेमा अब उनके खिलाफ साजिश करेंगे।

UP News: शिक्षिका नेहा अस्मत बरेली की हैं। उन्होंने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म अपना लिया है। पैसे से टीचर नेहा अस्मत भगवान शिव को अपना आराध्य मानती हैं और महाकाल के दरबार में हाजिरी लगती रही हैं। दूसरी तरफ उनके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो नेहा खुद ही सामने आकर कहीं की वह इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-
इन गीतों और नारों से विहिप देशभर में प्राण प्रतिष्ठा का माहौल बनाने जा रही है

सनातन धर्म अपने वाली नेहा अब नेहा अस्मत से नेहा सिंह बन गई है। उनके पिता असगर अली बीज विकास निगम में रेखाकर के पद पर तैनात थे। बरेली के कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद वह B.Ed की पढ़ाई कर रही है। वह कहती है कि वह बालिक है पढ़ी लिखी है और अपना भला बुरा जानते हैं। नेहा को अब डर है कि कट्टरपंथी परिवार उलेमा अब उनके खिलाफ साजिश करेंगे।

यह भी पढ़ें-

अयोध्या में शुरू हो रही है UP की पहली वाटर मेट्रो, PM Modi करगें इसकी शुरुआत

यह भी पढ़ें-

6 जनवरी से अयोध्या से शुरू होगी हवाई सेवाएं तो वंदेभारत भी चलने को तैयार, पहली उड़ान इस शहर को होगी