
करिश्मा लालवानी
लखनऊ. विभिन्न नोकरियों के लिए एयरफोर्स की भर्ती अधियूचना यहां उपलब्ध है। भारतीय वायुसेना करियर का हिस्सा जो लोेग बनना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है। उम्मीदवार भारतीय वायु सेना भर्ती X और Y ग्रुप के लिए अावेदन कर सकते हैं। X गुरूप के ट्रेडस (एजुकेशन इंस्ट्रक्टर ट्रेड को छोड़कर) और ग्रुप Y (ऑटोमोबाइल तकनीशीयन, जीटीआई, आईएएफ और म्यूजिशीयन को छोड़कर) अगर ऐप चेयरमैम के रूप में शामिल होना चाहते हैं, तो १० और ११ मार्च, २०१८ को भारतीय नागरिक चयन परीक्षा के लिए अावेदन कर सकते हैं। वायु सेना परीक्षा देने के इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए १२ जनवरी, २०१८ तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि वायुसेना में परीक्षा के जरीये भर्ती का पैट्रन अब बदल गया है।
वायुसेना में परीक्षा के लिए अब सिर्फ ऑनलाइन भर्ती होगी। इसके लिए सीडैक की मदद से तैयार एक पोर्टल लॉन्च किया गया। अब रूल ये है कि १ जनवरी, २०१८ से होने वाली सभी परीक्षाएं ऑनलािन होंगी।
वायुसेना अपसरों की भर्ती के लिए ए.रफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट और वायुसैनिकों की भर्ती के लिए शिडयूल्ड टेस्ट फॉर एयरमैन रिक्रूटमेंट आयोजित होती है। आवेदन करने की तारीख १५ दिसम्बर से शुरू होगी। ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन परीक्षा करने से उम्मीदवारों को राहत मिलेगी।
एयरफोर्स नोटिफिकेशन- भारतीय वायु सेना भर्ती
ग्रुप X- गणित, फिजिक्स औऱ अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट, 50% अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण या किसी भी स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स इंजीनियरिंग में उत्तीर्ण।
ग्रुप Y- किसी भी स्ट्रीम राज्य शिक्षा बोर्डों द्वारा इंटरमीडिएट, समतुल्य परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ, अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ दसवीं और बाहरवीं में भौतिक विझान, रसायन विझान, जीवविझान और 50% अंकों के साथ अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट।
चयन- चयन लिखित परीक्षा और Adaptability Test-1, PFT और Adaptibility Test-2 चिकित्सा पर आधारित होगा।
आयुसीमा- उम्मीदवार की आयु १८ से २१ के बीच होनी चाहिए।
Published on:
12 Dec 2017 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
