
yogi government
UP IAS Promotion: यूपी के साल 2010 बैच के 12 IAS अफसरों को कैडर प्रमोशन मिला है। ( 12 IAS of 2010 batch) भारत सरकार के डीओपीटी विभाग ने इन आईएएस ( IAS ) अफसरों को 2009 बैच एलाट किया है। आईएएस प्रोन्नति ( IAS promotion ) में विसंगति के खिलाफ कैट में दाखिल याचिका में इन अफसरों के पक्ष में फैसला आया है।
अब दिसंबर में यह सचिव पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद शासन इन्हें प्रभारी कमिश्नर के पद पर तैनाती भी दे सकता है। बताते चले कि 2009 बैच के कई आईएएस अफसर इस समय कमिश्नर के समकक्ष पदों पर तैनात हैं।
( Cadre Promotion) 2009 का बैच पाने वाले IAS
इंद्र विक्रम सिंह, डीएम गाजियाबाद, हीरालाल, विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, राम यज्ञ मिश्रा, सेवानिवृत आईएएस, शैलेश कुमार सिंह, डीएम मथुरा, प्रकाश श्रीवास्तव, विशेष सचिव नियोजन, राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी कानपुर, अमरनाथ उपाध्याय, विशेष सचिव एपीसी ब्रांच, अनिल कुमार सिंह, विशेष सचिव गृह, साहब सिंह, सदस्य नायक परिषद, प्रयागराज, मानवेंद्र, सिंह डीएम मुरादाबाद, अटल राय, निदेशक पंचायती राज और राज नागेंद्र पांडेय, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा हैं।
Published on:
16 Mar 2024 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
