21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS का VIP नबंर था उनके पास, लेकिन हुई हैरानी में डालने वाली घटना

आईएएस को जालसाजी का शिकार बनाने की कोशिश।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dhirendra Singh

Nov 09, 2017

IAS Rajshekhar

Rajshekhar Mobile Port

लखनऊ. जालसाजों की हिम्मत अब इतनी बढ़ चुकी है कि वह आईएएस अधिकारी को भी अपना शिकार बनाने की कोशिश में जुट गए हैं। ताजा मामला लखनऊ के पूर्व जिलाधिकारी (डीएम) व वर्तमान में विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी राजशेखर साथ जालसाजी के प्रयास का सामने आया है। जालसाजों ने आईएएस राजशेखर के वीआईपी नंबर को उनकी जानकारी के बैगर पोर्ट करा अपने नाम करने का प्रयास किया है। इस संबंध में उन्होंने हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

कंपनी से संपर्क किया तो रह गए हैरान
आईएएस राजशेखर उनके वीआईपी नबंर को लेकर हुई छेड़छाड़ के संबंध में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उनके मुताबिक रिलायंस कम्यूनिकेशन आरकॉम के नबंर बंद होने वाले है। इसलिए उन्होंने अपना पुराना व वीआईपी नंबर एयरटेल में पोर्ट कराने के लिए रिक्वेस्ट दी हुई थी। लेकिन कई दिनों से उन्हें पोर्टिंग से जुड़ी कोई जानकारी फोन पर नहीं मिली। इस पर जब उन्होंने वापस एयरटेल से संपर्क किया तो चौकाने वाली जानकारी मिली।

नबंर हथियाने की कोशिश
कंपनी से संपर्क करने पर पता चला कि आईएएस के नंबर पर एक अन्य व्यक्ति ने पोर्टिंग रिक्वेस्ट डाली हुई है। जबकि यह नबंर वर्तमान में आईएएस राजशेखर के पास चालू हाल में मौजूद था। इसके बावजूद उस फर्जी पोर्ट रिक्वेस्ट पर प्रॉसेस चालू हो गया। इस संबंध में उन्होंने नंबर पोर्ट होने की प्रक्रिया रूकवाने के साथ अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें - बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उछला कीचड़, पुलिस को दिखाया ठेंगा

यह भी पढ़ें - प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के बाद नहीं बनाया घर, तो आ सकती है ये बड़ी आफत

यह भी पढ़ें - खुलासा: पुलिस से खौफ खाते हैं देश में 75 प्रतिशत लोग, नहीं दर्ज कराते शिकायत, ये है वज़ह

यह भी पढ़ें - पार्षद प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचा लुटेरा, पुलिस ने किया ऐसा हाल