22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS उमेश प्रताप सिंह गिरफ्तार कर भेजा जेल, पत्नी की हत्या में हुआ बड़ा खुलासा, उस दिन क्या हुआ ये थी पूरी कहानी

-आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता (42) की लाश 1 सितंबर को घर में संदिग्ध हालात में मिली

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Sep 06, 2019

IAS उमेश प्रताप सिंह गिरफ्तार कर भेजा जेल, पत्नी की हत्या में हुआ बड़ा खुलासा, उस दिन क्या हुआ ये थी पूरी कहानी

IAS उमेश प्रताप सिंह गिरफ्तार कर भेजा जेल, पत्नी की हत्या में हुआ बड़ा खुलासा, उस दिन क्या हुआ ये थी पूरी कहानी

लखनऊ. राजधानी के विकल्पखंड में रहने वाले आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता (42) की लाश 1 सितंबर को घर में संदिग्ध हालात में मिली थी। यह मामला हत्या व आत्महत्या में फंसा था। अब इस मामले में फिर एक नया मोड़ आ गया। आईएएस उमेश प्रताप सिंह पर पत्नी की हत्या का केस दर्ज हो गया है। इस मामले में उमेश प्रताप सिंह के साले राजीव सिंह ने बहन के साथ मारपीट और कई महिलाओं से संबंध का आरोप लगाया हैं। अनीता के मायकेवालों की तहरीर पर पुलिस ने आईएएस के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं आईएएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह पर आरोप लगाते हुए राजीव ने बताया कि गोली लगने के 2 घंटे बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि उसे सूचना दो घंटे देरी से मिली। मामले में पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थितियां साफ होंगी. उधर, बेटे आशुतोष ने बताया कि गोली चलाने की आवाज पर वह फर्स्ट फ्लोर पर स्थित मां के कमरे की तरफ भागे। वहां उसने पिता को कमरे का दरवाजा तोड़ते हुए देखा। इसके बाद खून से लथपथ मां को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में अनीता को मृत घोषित कर दिया गया। परिवारीजनों ने करीब चार बजे पुलिस को सूचना दी।