12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICICI एकेडमी फॉर स्किल्स सेंटर में युवाओं को मिलती है निशुल्क स्किल ट्रेनिंग और रोजगार भी

कार्यक्रम के अधिकारी ने बताया कि अब तक 100 फीसदी प्रशिक्षुओं ने विभिन्न संगठनों के साथ उपयुक्त रोजगार हासिल किया है

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Dec 18, 2019

icici academy for skills center

ICICI एकेडमी फॉर स्किल्स सेंटर में युवाओं को मिलती है निशुल्क स्किल ट्रेनिंग और रोजगार भी,ICICI एकेडमी फॉर स्किल्स सेंटर में युवाओं को मिलती है निशुल्क स्किल ट्रेनिंग और रोजगार भी,ICICI एकेडमी फॉर स्किल्स सेंटर में युवाओं को मिलती है निशुल्क स्किल ट्रेनिंग और रोजगार भी

लखनऊ. राजधानी में आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स सेंटर पर कमजोर वर्ग के युवाओं को निशुल्क स्किल ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए तीन महीने का ‘ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन‘ का कोर्स उपलब्ध कराया जाता है। इस कोर्स के लिए 10वीं पास युवक आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18-30 वर्ष की है। वर्तमान में लखनऊ केंद्र पर 201 विद्यार्थी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। कार्यक्रम के अधिकारी ने बताया कि अब तक प्रशिक्षित शत-प्रतिशत युवाओं को रोजगार मिला है।

12 मई, 2015 को स्थापित सेंटर ने अब तक 3,800 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है, जिन्हें आदित्य बिड़ला कैपिटल, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज कैपिटल, बंधन बैंक, रिलायंस ट्रेंड्स समेत कई फाइनेंस बैंकों में नौकरी मिली है। आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ के प्रेसीडेंट सौरभ सिंह ने बताया कि 2015 में सेंटर की स्थापना की गई थी। अब तक यहां 3,800 से अधिक विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया है। इस कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह है कि 100 फीसदी प्रशिक्षुओं को नौकरी के लिए चुना गया है, जिन्होंने विभिन्न संगठनों के साथ उपयुक्त रोजगार हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि लखनऊ की तरह देश भर में 25 केंद्र हैं, जहां 1.36 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें से 56,800 से अधिक महिलाएं हैं। एकेडमी का लक्ष्य वंचित युवाओं को 12 विधाओं में प्रासंगिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। इनमें बिक्री कौशल, कार्यालय प्रशासन, विद्युत और घरेलू उपकरणों की मरम्मत, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर की मरम्मत, सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, पंप और मोटर मरम्मत, पेंट एप्लीकेशन तकनीक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टू और थ्री व्हीलर सर्विस तकनीशियन, रिटेल सेल्स, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट और होम हेल्थ एड आदि शामिल हैं।