
लखनऊ. द इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया ICSI की ओर से कंपनी सेक्रेट्री (CS) का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इनमें 17 विद्यार्थियों ने जहां फाइनल परीक्षा के अपने-अपने ग्रुप पास किए, वहीं, दोनों ग्रुप पास करते हुए छह स्टूडेंट्स ने सीएमए होने का गौरव हासिल किया। इनमें राहुल शुक्ला ने ऑल इंडिया लेवल पर 29वीं रैंक हासिल की है। शहर से हिमांशु अग्रवाल और नमन मेहरोत्रा ने प्रफेशनल के फाइनल दोनों ग्रुप क्लियर कर कंपनी सेक्रेट्री बनने में कामयाबी पाई है। वहीं सीएस एग्जीक्यूटिव में शहर में सफलता केवलानी ने टॉप किया है और भाव्या गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
ट्विंकल विजय चंदरिया ने ऑल इंडिया टॉप किया है। सीएस के अभ्यर्थी आईसीएसई की वेबसाइट www.icsi.edu पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। दिसंबर 2017 के एग्जाम में सीएस प्रफेशनल में राजधानी से 343 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से केवल आठ कैंडिडेट ही पास हुए हैं जिसका प्रतिशत 2.3 रहा। जबकि इसकी तुलना अगर पिछले रिजल्ट से की जाए तो उसमें प्रफेशनल कोर्स में 252 अभ्यर्थी थे जिसमें आठ ने क्लियर किया था। इसका प्रतिशत 3.1 था। वहीं सीएस एग्जीक्यूटिव में इस बार 589 स्टूडेंट शामिल हुए हैं जिसमें से ओवर ऑल केवल 19 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं जो 5.8 प्रतिशत रहा। पिछले रिजल्ट में 506 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
ये रहे परिणाम
फाइनल : 183 विद्यार्थी शामिल
दोनों पेपर एक साथ पास : 06
ग्रुप 3 पास किया : 05
ग्रुप 4 पास किया : 06
इंटरमीडिएट : 455 विद्यार्थी शामिल
दोनों पेपर पास किए : 22
ग्रुप 1 पास किया : 15
ग्रुप 2 पास किया : 04
फाउंडेशन : 78 विद्यार्थी शामिल
पास हुए : 44
जानें क्या बोले सफल अभयर्थी
कोमल साजवानी ने कहा- मैंने 2009 में कोर्स में एडमिशन लिया था, लेकिन कुछ समस्याओं की वजह से तीन साल के लिए पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। आज करीब साढ़े आठ साल बाद कोर्स पूरा होने पर काफी रिलेक्स फील कर रही हूं। फिलहाल मैं एक सीए फर्म में ऑडिट असिस्टेंट के तौर पर काम रही हूं। मेरा लक्ष्य एमएनसी में अपने लिए कॅरिअर अपॉर्चूनिटी तलाशना है। थ्योरिटिकल सब्जेक्ट्स को पूरी गंभीरता से पढ़ें, यहां मार्क्स हासिल करना मुश्किल होता है। कोर्स लंबा है, इसलिए छोटे-छोटे नोट्स बनाकर पूरी आउट लाइन तैयार करें।
सुमेधा प्रकाश ने कहा- फिलहाल पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर के तौर पर काम कर रही हूं। इससे पहले केवल स्टूडेंट रहते हुए तैयारी कर रही थी, लेकिन परिणाम अच्छे नहीं आ रहे थे, जॉब में आने के बाद पास कर पाई, यह अनोखी बात है।
फिलहाल फाइनेंस के क्षेत्र में ही आगे बढ़ना है। कोर्स के साथ जॉब भी कर सकते हैं अगर अच्छा टाइम मैनेजमेंट करना आता है। तैयारियों के दौरान पढ़ाई का तनाव हावी न होने दें।
Published on:
26 Feb 2018 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
