18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में टीटीई से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों की हुई पहचान: होगा सख्त एक्शन

अर्चना एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात टीटीई से मारपीट करने वाले आरोपित पुलिसकर्मियों की हुई पहचान

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Mar 17, 2023

ट्रेन में टीटीई से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों की हुई पहचान: होगा सख्त एक्शन

File Photo

अर्चना एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात टीटीई से मारपीट करने वाले आरोपित पुलिसकर्मियों की पहचान हो गई है। टीटीई से मारपीट करने वाले चारों आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।

तो वहींं जीआरपी इस मामले में शामिल और लोगों की भी तलाश कर रही है। जीआरपी ने इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों की सूची प्रतापगढ़ एसपी को भेज दी है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि पटना जम्मूवती अर्चना एक्सप्रेस में टीटीई संदीप सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान वाराणसी से प्रतापगढ़ जाने के लिए सादी वर्दी में एक पुलिसकर्मी ट्रेन में सवार हुआ। जिसके बाद टीटीई संदीप सिंह ने टिकट मांगा तो पुलिसकर्मी उनसे बदसलूकी करने लगा और जब टीटीई ने इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की।

टीटीई ने लखनऊ जीआरपी चारबाग में दर्ज कराया मामला

इस घटना के बाद टीटीई संदीप सिंह ने कंट्रोल रूम को सूचना दी जिसके बाद डीसीएम रेखा शर्मा के निर्देश पर एसीएम और अन्य चेकिंगकर्मियों ने ट्रेन को लखनऊ पहुंचने पर टीटीई संदीप सिंह का प्राथमिकी उपचार कराया।

जिसके बाद टीटीई संदीप सिंह ने लखनऊ जीआरपी चारबाग में अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम में बाधा पहुंचने का मामला दर्ज कराया।