
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment
PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment: क्या आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके काम की है। यदि इस योजना की 16वीं किस्त आपके अकाउंट में भी अब तक नहीं पहुंची है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, बीते 28 फरवरी 2024 को इस योजना से जुड़ी 16वीं किस्त जारी की गई। लेकिन यूपी के हजारों किसान ऐसे हैं जिन्हें 16वीं किस्त का लाभ नहीं मिल सका। और अब वे परेशान हैं। सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाए जा रहे हैं। तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देंगे जिसे पूरा करने के बाद आपको आपकी रुकी हुई किस्त मिल सकती है। आइए, जानते हैं कैसे आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रुकी हुई 16वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment) को अभी भी अपने खाते में मंगा सकते हैं।
बता दें, इस योजना के तहत देश के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने का नियम है। लाभ के इन पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में भेजने का तय किया गया है। अब तक इसके 16 किस्त जारी कर दिए गए हैं। बीते 28 फरवरी को योजना की 16वीं किस्त जारी की गई। और कई सारे ऐसे किसान भाई हैं जिनके अकाउंट में अब तक 16वीं किस्त नहीं आई है। दरअसल, किस्त अटकने के पीछे कई वजह हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा और कॉमन कारण है ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा न करवाना। सरकार की ओर से पहले ही क्लियर किया गया था कि जो लाभार्थी ई-केवाईसी पूरा नहीं करेंगे, उन्हें लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ई-केवाईसी पूरा न होने की वजह से बड़ी संख्या में किसानों की 16वीं किस्त अटक गई है। और इसलिए सरकार की ओर से बार-बार ई-केवाईसी पूरा कराने की बात कही जाती है।
यदि आपकी भी 16वीं किस्त अटक गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको भी जरूरत है ई-केवाईसी कराने की। इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जाना है, होमपेज पर दाहीने कॉर्नर पर e-KYC का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इस बटन पर क्लिक कर आप अपना ई-केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी पूरा करवा सकते हैं। साथ ही इस प्रोसेस को बैंक से भी पूरा कराया जा सकता है।
किस्त अटकने के पीछे कई वजह हो सकते हैं। जैसे- ई-केवाईसी का पूरा न होना, भू-सत्यापन न करवाना, आधार का बैंक खाते से लिंक न होना आदि। यदि आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपकी किस्त किन कारणों से खाते तक नहीं पहुंची तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर कॉल करके कारण जान सकते हैं।
Published on:
08 Mar 2024 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
