लखनऊ. कौन कहता है कि अच्छे काम का इनाम नहीं मिलता। मिलता जरूर है भले देर हो जाए। ऐसा ही यूपी में जोन स्तर पर डीजीपी जावीद अहमद की ओर से किए गए प्रयासों से मिल रहा है। यूपी के पुलिस महानिदेशक ने पिछली 11 फरवरी 2016 को एक आदेश जारी किया था इसमें कहा गया था कि प्रत्येक तीन माह में जोन स्तर पर 8-10 बेहतर काम करने वाले पुलिसकमर्मियों को सम्मानित किया जाये। इसके बाद से इन पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की गई और शनिवार को आईजी जोन लखनऊ ए.सतीश गणेश ने 13 कर्मियों को प्रशास्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही पुलिसकर्मियों की हौसला आफजाई की।
घटना नंबर एक- आईजी जोन लखनऊ ए.सतीश गणेश ने बताया 10 जून 2016 की रात करीब 11:32 बजे अत्याधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष लखनऊ को गुरूप्रीत सिंह द्वारा सूचना दी गयी कि एक काली सफारी गाडी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर (यू0पी0 32जीपी 9556) है। इसपर सवार लोगों द्वारा एक लडकी को मारा-पीटा जा रहा है। इस सूचना पर अत्याधुनिक पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा संचालित पाॅवर-37 पर तैनात मुख्य आरक्षी प्रो0वे0 रामतिलक वर्मा, आरक्षी मनीष वर्मा व होमगार्ड मुकेश मात्र 07 मिनट के रिस्पांस टाइम में मौके पर पहुंचकर व घटना की जानकारी के उपरान्त उक्त वाहन का पीछा कर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया व गाडी व उसमें बैठे अभियुक्तगण को ले जाकर वास्ते कार्यवाही थाना गोमतीनगर के सुपुर्द कर दिया गया।
घटना नंबर दो- आईजी ने बताया लखनऊ के अलीगंज थाने पर दर्ज मु0अ0स0 107/16 धारा 363 भादवि0 बनाम अज्ञात से सम्बंधित पीडिता/मृतका कु0 रानी (बदला हुआ नाम) उम्र 10 वर्ष के साथ बलात्कार करने के उपरान्त हत्या करके बोरी में भरकर छन्नीलाल चौराहा महानगर के निकट फेंका गया शव बरामद होने पर थानाध्यक्ष अलीगंज के0पी0 यादव, उ0नि0 शिव प्रताप सिंह, उ0नि0 नजर इमाम, उ0नि0 दीपक राय, उ0नि0 दिनेश सिंह, उ0नि0 ना0पु0 संजय कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी प्रो0 अशोक कुमार सिंह, व आरक्षी एहसान हुदा ने 18 मार्च 2016 को घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त केदार नाथ राठौर निवासी धनसेन थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को अलीगंज से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा सराहनीय कार्य करने पर घटना अनावरण करने वाली पुलिस टीम को मौके पर पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ द्वारा 15000 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
घटना नंबर तीन- पिछली 6 फरवरी 2016 को बाराबंकी जिले के थाना फतेहपुर के अन्तर्गत मेथा व्यवसायी सचिन जैन पुत्र धर्मेन्द्र जैन नि0 ब्राहम्नी टोला थाना फतेहपुर बाराबंकी के घर दिन दहाडे़ पडी ढाई करोड़ रूपये की डकैती की घटना के क्रम में मु0अ0स0 43/16 धारा 395 भादवि0 थाना फतेहपुर बाराबंकी के सफल अनावरण में उ0नि0 शिवनेत्र सिंह व आरक्षी सुधीर कुमार सिंह द्वारा महत्व पूर्ण योगदान देते हुए घटना स्थल के मोबाइल टावरों सेे मिले डाटा सर्विलांस के माध्यम से गहन अध्यन कर घटना कारित करने में सामिल अपराधियों के मोबाइल नम्बरों को चिन्हित कर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में सामिल 17 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डकैती में लूटे गये 1 करोड 91 लाख 57 हजार नकद रूपये, 17 मोबाइल फोन, 05 अदद् मोटर साइकिले, 01 बोलेरो जीप, एक अदद् लेपटाप व भारी मात्रा में सोने/चाॅदी के जेवर तथा अवैध असलाहा कारतूसों की बरामदगी कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।