22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निकाय चुनाव को लेकर आईजी जोन का दौरा, दिए ये सख्त निर्देश

निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने कसी कमर।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dhirendra Singh

Nov 17, 2017

IG Zone Jay Narayan Singh

IG Zone Jay Narayan Singh

लखीमपुर खीरी. निकाय चुनाव को लेकर शासन द्वारा समय-समय पर दिशा निदेश जारी किये जाते रहे हैं। जिस पर अमल करते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन में अपनी कमर कस ली है। जिसको लेकर आज खीरी पहुँचे आईजी जोन जय नारायण सिंह ने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए शांति पूर्ण मतदान करने के आदेश दिए।

चुनाव को लेकर पुलिस की चौकसी
निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को आईजी जोन जय नारायण सिंह ने एसपी, एएसपी और सीओ सिटी व सीईओ लाइन के साथ पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक कर निकाय चुनाव संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी नगरपालिका चुनाव में जिले में कुल 97 मतदान केंद्र, 490 बूथ हैं। हर मतदान केंद्र पर एक उप निरीक्षक और एक सिपाही तैनात रहेगा। निकाय चुनाव के मद्देनजर उन्नाव, लखनऊ,हरदोई समेत कई जिलों से फोर्स लखीमपुर के लिए बुलाई जा रही है। जिसमे सीआरपीएफ , पीएसी की एक एक कंपनी बुलाई गई है। आईजी ने बताया कि 100 उपनिरीक्षक और 100 हेड कांस्टेबल लगाए जा रहे है। सभी को फुल किट के साथ तैनात किया जाएगा। ताकि किसी आराजकतत्त्व द्वारा चुनाव में बाधा न उत्पन्न किया जा सके। लखीमपुर में आगमन करते ही आईजी ने गांधी विद्यालय, जीआईसी समेत चार मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी सीओ को निर्देशित किया है कि दो दिन में सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लें। ताकि उन्हें इस बात का अंदाजा हो जाये। कि बाहर से आने वाली फोर्स को किस हिसाब से कहा और कितना फोर्स उपलब्ध करना है, यह सुनिश्चित किया जा सके।

हथियार के साथ सुरक्षा

इस बार के निकाय चुनाव में हर पोलिंग बूथ पर दो हथियार बंद जवान तैनात रहेंगे। साथ ही पोलिंग बूथ कर सौ मीटर के दायरे में किसी को खड़े नहीं होने दिया जायेगा। वोट डालने वाले वोट डाल कर पोलिंग बूथ से बाहर निकल जाएंगे।