11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAT 2023: IIM लखनऊ में रजिस्ट्रेशन शुरू, 13 सितंबर से पहले भरें फॉर्म, ऐसे करें अप्लाई

CAT 2023 Registration: IIM लखनऊ ने कैट 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। 13 सितंबर फॉर्म भरने की लास्ट डेट है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 06, 2023

IIM Lucknow Registration begins fill form before September 13

IIM लखनऊ का13 सितंबर से पहले ही फार्म भर लें।

CAT 2023 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ इस बार की कैट परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जना होगा। यहां पर जा करके आप आवेदन कर सकते हैं। 2 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं। जिसकी आखिरी तारीख 13 सितंबर 2023 है।

26 नवंबर को परीक्षा का होगा आयोजन
सीएटी कैट 2023 परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 को होगा। 25 अक्टूबर से 26 नवंबर 2023 के बीच एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। ये भी जान लें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2023 है। इस तारीख को शाम 5 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत माता के जयकारे पर BSP सांसद दानिश अली भड़के, बोले- सरकारी कार्यक्रम है, BJP का नहीं

इतनी है परीक्षा की शुल्क फीस
वें कैंडिडटे्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इसके लिए शुल्क 2400 रुपये है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1200 रुपये शुल्क देना होगा।

ऐसे भरें फॉर्म
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
2. यहां पर Register नाम के कॉलम पर जाएं और CAT 2023 Registration नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।3. अब अपना एकाउंट बनाएं और जरूरी डिटेल जैसे अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर जैसे डिटेल भरें।
4. यहां पर अपना लॉगिन डिटेल डालें और कैट 2023 का आवेदन फार्म भरें।
5. इसके बाद अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटोग्राफ, सिग्नेचर और बाकी दस्तावेज अपलोड करें।
6. अगले स्टेप में रजिस्ट्रेशन फीस भरें। ये फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से करें। एक बार प्रोसेस पूरा हो जाए तो इसे सबमिट कर दें।
7. अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकाल लें। बाद में काम आएगा।

यह भी पढ़ें: IMD का ताजा अपडेट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से बना डिप्रेशन, 7 दिन लगातार होगी मूसलाधार बारिश, बज्रपात होने की संभावना