
IIM लखनऊ का13 सितंबर से पहले ही फार्म भर लें।
CAT 2023 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ इस बार की कैट परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जना होगा। यहां पर जा करके आप आवेदन कर सकते हैं। 2 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए हैं। जिसकी आखिरी तारीख 13 सितंबर 2023 है।
26 नवंबर को परीक्षा का होगा आयोजन
सीएटी कैट 2023 परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 को होगा। 25 अक्टूबर से 26 नवंबर 2023 के बीच एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। ये भी जान लें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2023 है। इस तारीख को शाम 5 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है।
इतनी है परीक्षा की शुल्क फीस
वें कैंडिडटे्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इसके लिए शुल्क 2400 रुपये है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1200 रुपये शुल्क देना होगा।
ऐसे भरें फॉर्म
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
2. यहां पर Register नाम के कॉलम पर जाएं और CAT 2023 Registration नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।3. अब अपना एकाउंट बनाएं और जरूरी डिटेल जैसे अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर जैसे डिटेल भरें।
4. यहां पर अपना लॉगिन डिटेल डालें और कैट 2023 का आवेदन फार्म भरें।
5. इसके बाद अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटोग्राफ, सिग्नेचर और बाकी दस्तावेज अपलोड करें।
6. अगले स्टेप में रजिस्ट्रेशन फीस भरें। ये फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से करें। एक बार प्रोसेस पूरा हो जाए तो इसे सबमिट कर दें।
7. अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकाल लें। बाद में काम आएगा।
Updated on:
06 Aug 2023 08:27 pm
Published on:
06 Aug 2023 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
