22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काठमांडू में भी होगा IIM लखनऊ का कैंपस, शुरू होगा ये नया कोर्स

देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में से एक IIM लखनऊ का एक केन्द्र नेपाल के काठमांडू में शुरू होगा।

2 min read
Google source verification
gg

लखनऊ. देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में से एक IIM लखनऊ का एक केन्द्र नेपाल के काठमांडू में शुरू होगा। इस बात की जानकारी आईआईएम डायरेक्ट अजीत इसके संबंध में एक प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। इसके अलावा, दुबई में प्रोग्राम शुरू करने की भी तैयारी की जा रही है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है। पूर्व निदेशक देवी सिंह की ओर से भी कई देशों में केन्द्र संचालित किए जाने के संबंध में केन्द्र को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।

नोएडा में भी है कैंपस

आईआईएम लखनऊ अब नोएडा की तरह नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी एक कैंपस खोलने जा रहा है। निदेशक ने बताया कि इसके लिए विदेश मंत्रालय से बात भी चल रही है। अपनी रिपोर्ट में बताया कि बीते सत्र में कुल ढाई हजार मैनेजर्स को आईआईएम ने ट्रेनिंग दी और 99 मैनेजमेंट डिवेलपमेंट प्रोग्राम करवाए। 83 शोध पत्र भी प्रकाशित किए गए

शुरु होगा नया कोर्स

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ इस साल से ह्यूमन वैल्युज एंड रिस्पांसिबल सिटिजनशिप पर एक नया कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह कोर्स मैनेजर्स में मानवीय मूल्यों को समाहित करने के लिए शुरू किया जा रहा है

आईआईएम में बढ़ेगा हैपिनेस का इंडेक्स

प्रो. अजीत प्रसाद ने कहा कि आईआईएम के छात्रों पर बहुत प्रेशर रहता है, इस बार 20 छात्रों ने पढ़ाई भी छोड़ दी। इससे यहां के छात्र खुश नहीं रहते जिसे हम अब बहुत गंभीरता से ले रहे है। यहां के एक छात्र ने कुछ माह पहले आत्महत्या भी की थी जिससे हम अब तक उबर नहीं पा रहे हैं। इसलिए अब हम आईआईएम के हैपिनेस का इंडेक्स बढ़ाएंगे जिससे यहां के छात्र पढ़ाई के साथ खुश रह सकें। आईआईएम के आने वाले बैच इससे बहुत बेहतर होंगे।

सुधारना होगा माहौल

प्रो. अजीत प्रसाद ने संस्थान में हुई सुसाइड की घटना का जिक्र किया। बताया कि 20 छात्रों ने पढ़ाई बीच में छोड़ी है। प्रो. अजीत ने अगले सत्र से इसमे सुधार की भी बात कही। कहा कि, आईआईएम लखनऊ का माहौल अगले कुछ दिनों में बदला हुआ नजर आएगा। यहां छात्रों की टेंशन को कम करने से लेकर माहौल को खुशनुमां बनाने पर जोर दिया जाएगा। नए सत्र 2018 से ह्यूमन वैल्यू एंड रिस्पांसिबल सिटीजनशिप का कोर्स शुरू होगा। इसे हर विद्यार्थी को पास करना अनिवार्य होगा। संस्थान के माहौल को सुधारने की दिशा में इसे अहम माना जा रहा है।