21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर दिन में छाये बादल, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, रहें सावधान

चिकित्सकों ने लोगों से बदलते मौसम में सावधान रहने की सलाह दी है

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Feb 24, 2020

UP Weather Alert

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी दी है, कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है

लखनऊ. सोमवार को आसमान में फिर से काले-काले छाये बादल छा गये। दिन में छाये बादलों और धीमे-धीमे चल रही हवाओं के बीच अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस पर ठिठक गया, वहीं न्यूनतम पारा 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी (Rain Alert) दी है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। चिकित्सकों की सलाह है कि मौजूदा मौसम बेहद खतरनाक (Mausam Alert) है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर रहेें। खासकर बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

सोमवार को लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों में दिन की शुरुआत धूप से हुई, लेकिन दिन चढ़ते ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। दोपहर होते-होते बादलों को सूर्यदेव ने पूरी तरह से ढक लिया। दिन में धूप-छांव की स्थिति बनी रही।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश को अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत के ऊपर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण कई इलाको में बारिश हो सकती है। वहीं, सतह से 3.2 किलोमीटर ऊपर फ्रीजिंग प्वाइंट बनने के कारण कई जिलों में ओले पड़ने का भी पूर्वानुमान है।

रहें सावधान
मौसम बदलते ही प्रदेश में लोगों को सर्दी, जुकाम और बुखार ने ग्रसित कर लिया है। चिकित्सकों ने लोगों से बदलते मौसम में सावधान रहने की सलाह दी है। राजधानी स्थित डफरिन अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान का कहना है कि यह मौसम बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे में उनका पूरा ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर हुई थी बारिश