22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather: IMD ने अभी-अभी जारी किया 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में Yellow Alert

Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून भले देर से मेहरबान हुआ हो लेकिन अब ट्रैक पर आ गया है। IMD की हालिया मौसम रिपोर्ट में कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Jul 27, 2023

IMD issued heavy rainfall alert in up till july 28 in up

Weather Today: हर दिन बदलते मौसम ने बुद्धवार से ही करवट ली है। मौसम ने थोड़ी नरमी दिखाते हुए यूपी के कई जिलों में झमाझम बरसने की तैयारी कर ली है। IMD की ताज़ा रिपोर्ट में यूपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और साथ ही साथ कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश वासियों के लिए ये राहत की बात है।

इन जिलों में जारी किया है ऑरेंज अलर्ट
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच और श्रावस्ती समेत आसपास के अन्य जगहों पर भारी से अतिभारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया गया है। एक तरफ जहां कड़कती धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया था वहीँ बारिश का ये पूर्वानुमान खुशखबरी लेकर आया है।

इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
यूपी के कुल 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया गया है। ये जिले इटावा, औरैया, मैनपुरी, जालौन, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी और फर्रुखाबाद हैं। IMD की हालिया रिपोर्ट में इन जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

IMD का ये है सुझाव
IMD ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि पेड़ों के नीचे पनाह न लें क्योंकि आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना बहुत प्रबल है। साथ ही किसानों से अपील की है कि खेतों में बारिश के समय ना जाएं। बिजली के खम्भों से दूर रहें और जलाशयों के पास ना जाएं। अतिभारी बारिश होने से जलजमाव की समस्या भी हो सकती है।