
Weather Today: हर दिन बदलते मौसम ने बुद्धवार से ही करवट ली है। मौसम ने थोड़ी नरमी दिखाते हुए यूपी के कई जिलों में झमाझम बरसने की तैयारी कर ली है। IMD की ताज़ा रिपोर्ट में यूपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और साथ ही साथ कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश वासियों के लिए ये राहत की बात है।
इन जिलों में जारी किया है ऑरेंज अलर्ट
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच और श्रावस्ती समेत आसपास के अन्य जगहों पर भारी से अतिभारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया गया है। एक तरफ जहां कड़कती धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया था वहीँ बारिश का ये पूर्वानुमान खुशखबरी लेकर आया है।
इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
यूपी के कुल 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया गया है। ये जिले इटावा, औरैया, मैनपुरी, जालौन, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी और फर्रुखाबाद हैं। IMD की हालिया रिपोर्ट में इन जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
IMD का ये है सुझाव
IMD ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि पेड़ों के नीचे पनाह न लें क्योंकि आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना बहुत प्रबल है। साथ ही किसानों से अपील की है कि खेतों में बारिश के समय ना जाएं। बिजली के खम्भों से दूर रहें और जलाशयों के पास ना जाएं। अतिभारी बारिश होने से जलजमाव की समस्या भी हो सकती है।
Published on:
27 Jul 2023 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
