
IMD New Prediction on Rain
Cold Weather Of Up: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से नम हवाओं के आने के कारण लखनऊ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और सुबह-सुबह और रात में ज्यादा ठंड पड़ रही है। जब धूप निकलती है तो ठंड का एहसास कम होता है। 11 जनवरी से लखनऊ में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है और 14 जनवरी तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। आज सुबह से ही शीतलहर और घने कोहरे ने आम जनजीवन पर गहरा प्रभाव डाला है।
बारिश के बाद ठंड बढ़ गई
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बुधवार सुबह बारिश और ठंडी हवा से ठिठुरन बढ़ गई है। शहर से देहात तक हल्की बारिश तो कहीं फुहारें पड़ीं। पूरे दिन बादल छाए रहे। हवा चलने की वजह से राहत मिली। मौसम विभाग ने गुरूवार और शुक्रवार को तापमान यथावत बने रहने का पूर्वानुमान है। शहर में बुधवार सुबह और शाम को घना कोहरा देखने को मिला था।
बारिश की गयी रिकॉर्ड
दृश्यता प्रभावित होने की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। शीतलहर की वजह से गलन अधिक रही। मंगलवार और बुधवार सुबह 4 बजकर 30 मिनट से 5 बजे के मध्य शहर से देहात तक बारिश हुई। सुबह 9 बजकर 30 मिनट के करीब सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी, लोहामंडी, संजय प्लेस, शाहगंज, सदर, ताजगंज सहित पूरे शहर में बारिश फहारें पड़ीं। सुबह कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक शहर में 0.1MM बारिश रिकॉर्ड की गई।
घना से भी घना कोहरा की संभावना : आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहाँपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र ।
शीत से अत्यधिक शीत दिवस रहने की संभावना : आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, संभल, शामली तथा आस पास के क्षेत्र ।
मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना - अमेठी, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, लखनऊ, मैनपुरी, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव तथा आस पास के क्षेत्र |
Published on:
11 Jan 2024 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
