
IMD Rain Alert: उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने सर्दी बढ़ा दी। भोर में शुरू हुई बारिश करीब आधे घंटे तक हुई। इसको देखते हुए IMD ने 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में तेज बारिश का दौर होने का पूर्वानुमान भी है।
यूपी के बस्ती और वराणसी जिले में तेज बारिश की चेतावनी है। वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर समेत कई अन्य जिलों में मेघ छाए रहने का अनुमान है। तेज हवा चलने के कारण अगले तीन दिनों में सर्दी कंपाने वाली है।
मौसम विभाग ने दिया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, मऊ, आजमगढ़,सुल्तानपुर,जौनपुर,गाजीपुर, भदोही, वाराणसी और चंदौली जिले में मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रहें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
Published on:
30 Nov 2023 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
