
UP Weather Forecast: मौसम ने बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना, 20 जून तक दस्तक देगा मॉनसून
लखनऊ. उमस भरी गर्मी के बाद उत्तर प्रदेश में शनिवार से मौसम (UP Weather) में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वांचल के कई हिस्सों से मौसम में बदलाव की शुरूआत होगी। यह सिलसिला 18 जून तक चलेगा। वहीं, पश्चिमी स्थानों पर भी बारिश के आसार हैं। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुकाबले पश्चिमी क्षेत्र में कम बारिश होगी। प्रदेश में 30 के 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलेगी।
14 जून से लेकर 16 जून तक पश्चिमी यूपी के भी काफी इलाकों में बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही पूरे यूपी में कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी चल सकती है। 17 जून को पश्चिमी यूपी में आंधी और बारिश का सिलसिला 14, 15, 16 जून के मुकाबले कम हो जाएगा, लेकिन 18 जून को फिर से से इसमें थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकेगी।
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 35 डिग्री पार पहुंच गया है। किसी किसी स्थान पर तापमान 40 डिग्री छू गया है। सूबे में सबसे गर्म शहर आगरा रहा, जहां तापमान 42 डिग्री पहुंच गया है। झांसी, हमीरपुर, बरेली, आगरा और अलीगढ़ पांच ऐसे शहर रहे, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान में और बढ़ोतरी नहीं दर्ज की जाएगी। यह जरूर है कि उमस बनी रहेगी।
20 जून से सक्रिय होगा मॉनसून
मौसम विभाग का मानना है कि उत्तर प्रदेश में 20 जून तक मॉनसून पहुंच सकता है।मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र का कहना है कि दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून 20 जून तक पूर्वांचल (गोरखपुर या वाराणसी) के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल हो सकता है। इस बार मॉनसून में सामान्य के आसपास बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Published on:
13 Jun 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
