
मौसम विभाग का अलर्ट जारी, यूपी के 18 जिलों में झमाझम बारिश होगी।
IMD Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। प्रदेश में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। इसके साथ ही तापमान में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने 4-5 दिनों के दौरान उत्तरी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।
आईएमडी के अनुसार अगले पांच दिनों में पूर्वांचल यूपी में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों के दौरान पश्चिमी इलाकों में कम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इस बीच, पूर्वोत्तर मध्य और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव के क्षेत्र के कारण शनिवार को पूर्वांचल के इलाकों में बारिश देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: IMD का ताजा अपडेट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से बना डिप्रेशन, 7 दिन लगातार होगी मूसलाधार बारिश, बज्रपात होने की संभावना
9 अगस्त तक होगी भारी बारिश
लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र मोहम्मद दानिश के मुताबिक 05- 09 अगस्त के दौरान तराई इलाके और पश्चिम यूपी में हल्की या मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश होने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 6 से 8 अगस्त के बीच और उत्तराखंड में 9 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
मध्य यूपी में बारिश की चेतावनी
शनिवार को लखनऊ के साथ कुछ अन्य स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। वहीं, पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है।
इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी
लखनऊ मौसम ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आजमगढ़, वाराणसी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
वहीं, आगरा, फिरोजाबाद, कौशांबी, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया और संतकबीर नगर में मध्यम से हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
Updated on:
06 Aug 2023 03:16 pm
Published on:
06 Aug 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
