15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Forecast: IMD का नया अलर्ट, 6 अगस्त तक इन जिलों में लगातार बारिश धान के लिए बनेगी वरदान, जानें अपने जिले का हाल

Rain Forecast: उत्तर प्रदेश में उम्मीद के मुताबिक जुलाई महीने में मानसून ने ज्यादातर जिलों को निरोश किया। हालांकि अगस्त शुरू होते ही मौसम का रुख बदला और लखनऊ में झमाझम बारिश शुरू होने से लोगों को खासा राहत मिली है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Aug 02, 2023

IMD WeatherToday Monsoon Rain Forecast in UP

यूपी में 6 अगस्त तक मेहरबान रहेगा मानसून

Rain Forecast: उत्तर प्रदेश में उम्मीद के मुताबिक जुलाई महीने में मानसून ने ज्यादातर जिलों को निरोश किया। हालांकि अगस्त शुरू होते ही मौसम का रुख बदला और लखनऊ में झमाझम बारिश शुरू होने से लोगों को खासा राहत मिली है। जुलाई में मानसून ने कहीं खुशी तो कहीं गम वाली स्थिति पैदा कर दी। यानी पश्चिमी यूपी में मानसून खासा मेहरबान रहा। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून का रुखा व्यवहार किसानों को निराश कर गया। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून ज्यादा सक्रिय रहने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में उम्मीद के मुताबिक मानसूनी बारिश नहीं होने से सूखे का संकट गहरा रहा है। हालांकि अगस्त में पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य क्षेत्र में बारिश का सिलसिला पूरे महीने जारी रह सकता है।

मंगलवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि सुबह बारिश के बाद उमस ने फिर लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ और इसके आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। हालांकि इस तेज बारिश की वजह से लखनऊ का तापमान गिरने की संभावना है।

पश्चिमी यूपी के करीब चक्रवात की स्थिति
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक एक चक्रवात दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में बन रहा है। यह समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर है। वहीं निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर है। एक संबद्घ चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से औसत ऊंचाई 9.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून ट्रफ अमृतसर, पटियाला, बरेली, गोरखपुर, गया, बांकुरा और दीघा के ऊपर से जा रही है। यह दक्षिण पूर्व की ओर उत्तरी अंडमान सागर तक फैल रही है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगह छह अगस्त तक लगातार कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे पहले दो अगस्त को पूरे प्रदेश में बारिश की अच्छी स्थिति बन रही है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह तक पूर्वांचल के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में फिलहाल छह अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में अगले 6 अगस्त तक ऐसी रहेगी बारिश की स्थिति
वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्ज़ापुर, गाज़ीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और बलिया में आज दिनभर बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में छह अगस्त तक कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि झांसी, बांदा, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, महोबा और चित्रकूट में भी छिटपुट बारिश हो सकती है।