
AI Generated Image।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महिला सुरक्षा को लेकर चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां एक कैब ड्राइवर ने युवती से छेड़छाड़ की और जब उसने विरोध किया तो उसे गलत रास्ते पर ले गया और बाद में बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया। यह घटना महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस के दावों पर सवालिया निशान खड़ा करती है, जहां यूपी सरकार महिला सुरक्षा के कड़े दावे करती है वहां पर ऐसी घटनाएं होना सवा उठाती हैं।
आशियाना की रहने वाली युवती ने बताया कि शुक्रवार को उसे आलमबाग जाना था, जिसके लिए उसने एक कैब बुक की। कैब ड्राइवर करीब 15 मिनट बाद उसके घर पहुंचा। युवती को शुरू में ही ड्राइवर के नशे में होने का शक हुआ, लेकिन उसने उस समय कुछ नहीं कहा।
पीड़िता के अनुसार, घर से थोड़ी दूर निकलते ही ड्राइवर आपत्तिजनक बातें करने लगा, जिससे युवती असहज हो गई। युवती ने ड्राइवर को फटकार लगाई, लेकिन इसके बावजूद उसने गाड़ी को अचानक गलत रास्ते पर मोड़ दिया। इससे घबराकर युवती ने खिड़की खोलकर मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर से ड्राइवर युवती को होमगार्ड दफ्तर के पास बीच रास्ते में उतार कर कैब लेकर भाग गया।
इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
22 Jun 2025 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
