25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की के मुंह से आंटी सुन कर महिला ने शुरू कर दी पिटाई और फिर

करवा चौथ की खरीददरी को लेकर बाजार में काफी चहल पहल है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 03, 2020

In Uttar Pradesh  Etah, Karva Chauth was beaten for speaking on aunt

In Uttar Pradesh  Etah, Karva Chauth was beaten for speaking on aunt

लखनऊ। यूपी के एटा में करवा चौथ की खरीददारी करने गई एक महिला ने लड़की को पकड़कर पीट दिया। बताया जा रहा है कि लड़की ने महिला को आंटी कह दिया था इसके बाद वह भड़क गई और खरीददारी छाेड़कर लड़की को बीच बाजार में ही बाल पकड़ पर खूब पीटा। बाजार में मौजूद पुलिस ने किसी तरह दोनों को अलग-अलग किया।आजकल करवा चौथ की खरीददरी को लेकर बाजार में काफी चहल पहल है।

पिछले दिनों हुई मारपीट के बाद बााबू गंज बाजार में काफी संख्या में पुलिस तैनात रहती है। सोमवार देर शाम एक दुकान पर खरीददारी करने के लिए कई महिलाएं खड़ी थी। तभी एक लड़की ने एक महिला काे आंटी जी कह दिया। इतना सुनते ही वह भड़क गई।खरीददारी छोड़कर वह मारपीट पर उतारू हो गई।

लड़की को बाल पकड़-पकड़ कर पिटाई करने लगीं।वहां मारपीट के बाद भगदड़ सी हो गई। मारपीट होते देख महिला पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो दोनों को किसी तरह अलग किया। दोंनों महिलाओं को अलग कर पूछा तो पता चला कि युवती ने एक महिला को आंटी कह दिया था।