लखनऊ। काला धन रखने वालों सावधान हो जाओ। क्योंकि आने वाले दिनों में आईटी के रेडार की नज़रों से नहीं बच पाओगे क्योंकि राजधानी में महंगी कार वालों, बड़ी जमीनों, आलीशान फ्लैटों के मालिकों, शेयर के बड़े खिलाड़ियों और बैंकों से बड़ा लेनदेन करने वालों पर इनकम टैक्स विभाग की नजर है। डिपार्टमेंट ने लखनऊ के तीन हजार से अधिक रईसों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर एक अक्टूबर से सर्वे और छापे की कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए काला धन रखने वाले सतर्क हो जाएं। 30 सितम्बर को रात बारह से पहले तक यह मौका है कि वे खुद अपनी सम्पत्ति की जानकारी आयकर विभाग को दे दें।