
महंगाई से व्यापारी भी हुए परेशान
मसालों और दाल की बढ़ती कीमतों ने घर की थाली पर गहरा असर छोड़ा है, वही लाल मिर्च, जीरा और लौंग के दामों ने चटपटा खाने वालो पर भी लगाम लगा दी है। जीरे की कीमतों में सबसे ज्यादा आई तेजी। व्यापारियों का कहना के कई हिस्सों में बारिश की वजह से पैदावार पर असर पड़ा।
दूसरे बात यह है कि जीरा भारत से बाहर भी बड़ी मात्रा में भेजा गया है। उसके मुकाबले फुटकर में दाल, मसाले और सूखे मेवों की कीमतों में दोगुने का अंतर है। इसका सबसे ज्यादा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है। व्यापारी कहते हैं कि कुछ सामान की कीमतें फुटकर में के मुकाबले दोगुनी हो जाती है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ सीबीआई कोर्ट पहुंचा अतीक का बेटा उमर, आरोप तय
2021, 2022 के मुकाबले 2023 में बढ़े दाम
किराना का कारोबार करने वाले राकेश ने कहा कि दालों और सूखे मेवों की कीमतों में भी तेजी दिख रही है। खारी बावली उत्तर भारत में मसाले और दाल की सबसे बड़ी ही है। यहा के व्यापारी कि जीरे की कीमतों में इतना कभी नहीं देखा है। पिछले साल इसका दाम 400 किलो के आसपास था, लेकिन इस साल 840 से 900 रुपए प्रति किलो चौक में है। सूखी लाल मिर्च बीते साल 280 रुपए प्रति किलो के आसपास मिल रही थी। अब दाम 400 से 500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। उधर अरहर दाल को कीमत में भी अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है। इसकी कीमत 115 से 120 रुपए की रही।
पाकिस्तान से आते थे सूखे मेवे
भंडारे में कमी होने से अरहर दाल के दाम में 10 से 20 रुपए प्रति किलो तक तेजी आई है,रकाबगंज स्थित किराना मंडी के थोक व्यापारी संजय पांडेय ने बताया कि पाकिस्तान से कई प्रकार के सूखे मेवे का आयात होता था, पाकिस्तान से आयात रुक गया है। जिसकी वजह से 200 रुपए किलो वाला सामान अब 400 रुपए किलो मिल रहा है। अंजीर 700 रुपए से 1200 रुपए किलो और मुनक्का 700 रुपए से 900 रुपए किलो तक पहुंच गया है। आगे भी इसके बढ़ने के असर दिखेगा।
बोले व्यापारी बढ़ेंगे और दाम
थोक व्यापारी संजय पांडेय कहा कि रसोई पर सीधा असर दिख रहा है, सभी प्रकार की दाल ,चावल , आटा, मसाले सभी के दाम बजट के बाहर है। आमजन सब परेशान। कहना है कि हो सकता है आने वाले दिनों में दाम और भी तेजी से बढ़ते हुए देखने को मिलेंगे ।
देखे बढ़ते हुए दाम
. 200 रुपये प्रति किलो मिलने वाला छुहारा अब 400 रुपये किलो ।. 700 रुपये किलो मिलने वाला अंजीर अब 1200 रुपये प्रति किलो।
. 700 रुपये किलो मिलने वाला मुनक्का अब 900 रुपये प्रति किलो।
. जीरा 200 रुपये किलो खरीद कर लाते थे. अब इसकी कीमत 400 से 600 रुपये प्रति किलो।
. बादाम का रेट अब 600 रुपये से बढ़कर अब 750 रुपये प्रति किलो।
. मुनक्का की फुटकर कीमतें 1000 से 1700 रुपये तक।
. अंजीर फुटकर बाजार में 2400 रुपये प्रति किलो।
. लौंग थोक बाजार में 800 से 900 रुपये प्रति किलो, फुटकर बाजार में वह 1500 से 1600 रुपये प्रति किलो बेची जा ।
Published on:
08 Apr 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
