
During MOU with Indian Railway Official and Nepal Railway Officials
लखनऊ. India - Nepal Rail Project भारतीय संस्कृति और इतिहास से जुड़ा नेपाल अब भारत के और भी करीब होने जा रहा है। इसकी शुरुआत भारतीय रेलवे ने नेपाल-भारत रेल प्रोजेक्ट से कर दी है। जिसमें गोरखपुर के पड़ोसी जिले यूपी के महाराजगंज के नौतनवा रेलवे स्टेशन से नेपाल के काठमांडू तक रेल लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट पर आम सहमति बन चुकी है। जिसका टेंडर निकाला जा रहा है। रेलवे ने नौतनवा रेलवे स्टेशन से काठमांडू तक सीधी रेल सेवा शुरू करने के काम में कई अन्य रेलवे लाइन को भी जोड़ा है। जिससे कुल 1207 किलोमीटर का ये ट्रेन ट्रैक होगा। जो उत्तर प्रदेश, बिहार होता हुआ नेपाल के कई शहरों जो जोडऩे के साथ काठमांडू में खत्म होगा।
India - Nepal Rail Project: Nautanva To Kathmandu नौतनवा से काठमांडू तक सीधी रेलवे सेवा
भारत-नेपाल रेल प्रोजेक्ट में नौतनवा रेलवे स्टेशन से काठमांडू स्टेशन तक ट्रेन का सफर जल्दी ही शुरू होने की उम्मीद है। जिससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक और पर्यटन के रिश्ते और भी मजबूत होंगे। बहुत समय से लोगों का एक सपना भी था कि यहां से नेपाल तक सीधी रेल सेवा हो। जिसे रेलवे ने पूरा करने में एक कदम आगे बढ़ा दिया है।
ज्वाइंट वर्किंग कमेटी की बैठक में सहमति
नेपाल में रेल नेटवर्क को बनाने के लिए बीते अक्टूबर में दोनों देशों के बीच में ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप की बैठक पूरी हो चुकी है। नई दिल्ली में रेलवे के 'प्रोजेक्ट स्टीयरिंग कमेटी' ने भी नौतनवा से लेकर काठमांडू रेलवे लाइन पर सहमति जताते हुए नेपाल सरकार के साथ एग्रीमेंट के काम को भी पूरा कर लिया है। भारतीय रेलवे बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जयनगर-कुर्ता सेक्शन पर पहले पैसेंजर ट्रेन चलाने फिर रक्सौल से काठमांडू के बीच ब्रॉडगेज लाइन बिछाने पर चर्चा हुई थी। उस पर भी हस्ताक्षर हो चुके हैं
मेन लाइन को लिंक लाइन से जोड़ेगे
बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार काठमांडू, पोखरा, लुंबिनी की मेन रेल लाइन से लिंक लाइन को जोडऩे का प्रस्ताव भी पास हो चुका है। इसी लाइन से नौतनवा, भैरहवां को भी जोड़ा जाएगा। इसके टेंडर हो चुके हैं। जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा। इस सेक्शन के पूरा होने के बाद नौतनवा से काठमांडू तक सीधी रेल लाइन तैयार हो जाएगी। 1204 किलोमीटर की लंबी रेलवे लाइन होगी। जिससे आसानी से एक देश से दूसरे देश के लोग जुड़ सकेंगे।
6 चरणों में पूरा होगा काम
भारत से नेपाल तक के रेल प्रोजेक्ट को छह चरणों में बनाया जाएगा। गड्ढा चौकी से बिरतामोड़-काकरबिता तक कुल 1204 किलोमीटर की लंबी रेल बिछाई जाएगी। हालांकि इसके कई अन्य सेक्शन में अभी काम पहले से भी चल रहा है। जिसे दूसरे लिंक रोड से जोड़कर इसे सीधा काठमांडू तक बनाया जाएगा। जो कि कोहालपुर-नेपालगंज-नेपालगंज रोड, बटवाल-भैरहवां-नौतनवा, सिमारा-बीरगंज-रक्सौल,बरदीबास-जनकपुर-जयनगर, इटाहारी-बिरता नगर-जोगबनी व काकरबिता-न्यू जलपाईगुड़ी रूट शामिल है।
Updated on:
23 Dec 2021 11:21 pm
Published on:
23 Dec 2021 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
