2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए देश में कहां है सबसे बड़ा कम्युनिटी टॉयलेट, हैरान रह जाएंगे जान कर एक साथ कितने लोग कर पाएंगे लैट्रिन

india's largest public restroom-toilet स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश व प्रदेश में बड़े पैमाने पर टॉयलेट के निर्माण किए गए हैं। देश में इन दिनों सबसे बड़े कम्यूनिटी रेस्टरूम व टॉयलेट की चर्चा है। यहां पर 50 हजार लोगों के लिए नहाने और और कपड़े धोने की सुविधा होगी यहां पर दो लाख की आबादी को बड़ी सुविधा मिलेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 14, 2022

toilet.jpg

india's largest public restroom toilet कम्युनिटी किचन तो आप जानते हैं। लेकिन कम्युनिटी टायलेट का नाम सुना है आपने। और क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा पब्लिक टॉयलेट और पब्लिक रेस्टरूप कहां हैं। नहीं जानते तो जान लीजिए। चीन का चूंगचींग स्नानघर दुनिया का सबसे बड़ा कम्युनिटी टायलेट है। इस पब्लिक रेस्ट रूम में एक साथ एक हजार लोग नहा-धो सकते हैं। यूरिनल्स और टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। चार मंजिला ब्लॉक बने इस कम्युनिटी टॉयलेट यानी पब्लिक रेस्टरूम की खासियत इसकी संख्या नहीं बल्कि यूरिनल्स के विभिन्न आकार प्रकार हैं। बत्तीसी की शक्ल से लेकर क्रोकोडायल की शक्ल सूरत में बने यहां के यूरिनल्स मनमोहक हैं। जबकि भारत में मुंबई के धारावी में सबसे बड़ा

धारावी में खुला देश का सबसे बड़ा सामुदायिक शौचालय

बात भारत की जाए तो बीएमसी ने धारावी में देश का सबसे बड़ा सामुदायिक शौचालय बनाया है। बृहन्मुंबई नगर निगम ने मुंबई के धारावी में देश के सबसे बड़े सामूदायिक शौचालय की शुरुआत नौ फरवरी नौ की। राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इसका उद्घाटन किया। इस शौचालय में 111 शौचालय, नहाने की सुविधा, कपड़े धोने की सुविधा, पीने के लिए आरओ का पानी, आदि हैं। इस दो मंजिला शौचालय का उपयोग धारावी में रहने वाले दो लाख लोग रोजाना करेंगे। इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता मिलेगी। यह कम्युनिटी शौचालय दो मंजिला है। एक ब्लॉक में 111 यूरिनल्स और इतने ही बाथरूम, और टॉयलेट हैं। इस तरह एक साथ एक समय में 222 लोग नहा-धो सकेंगे और एक साथ शौचक्रिया से निपट सकेंगे।

लखनऊ के अमीनाबाद में सबसे बड़ा पब्लिक रेस्टरूम

बात नवाबों के शहर लखनऊ की तो यहां की दीवारों और गलियों को अब टॉयलेट का बोझ सहना पड़ता है। लेकिन नगर निगम इस समस्या से निजात दिलाने में जुटा है। अमीनाबाद में एक साथ बीस लोगों के लिए शौचालय की सुविधा दी गयी है। इस पब्लिक टॉयलेट के बनने से यहां के दुकानदारों और खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को शौचालय के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होता। इसके अलावा शहर में 25 जगह और पब्लिक टॉयलेट बने हैं। इससे हजारों लोगों को राहत मिलती है। 26 पब्लिक टॉयलेट एलडीए और हुडको मिलकर बनवा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: यार के लिए मौत को गले लगाने वाला दोस्त, हमले की कहानी जो आखें नम कर देगी

सुलभ इंटरनेशनल ने देशभर में बनाए हैं शौचालय

सुलभ इंटरनेशल के विंदेश्वरी पाठक ने देश में सबसे ज्यादा शौचालय और स्नानघर बनवाए हैं। सुलभ इंटरनेशनल ने शहरी क्षेत्रों में कम्युनिटी शौचालयों की व्यवस्था की है जहां, पेड सर्विस है।

ये भी पढ़ें: Fixed Deposit:: FD पर ये बैंक के दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, देखें कौन सी बैंक का ब्याज सबसे अधिक