
लखनऊ. बैंक नए साल से एटीएम पर कटने वाले सेवा शुल्क व कमीशन को बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। ग्राहकों के लिए नए साल से बैंकिंग सेवा महंगी हो जाएंगी। एक जनवरी से एटीएम से पैसा निकालने पर ज्यादा सेवा शुल्क व कमीशन चुकाना होगा। आरबीआई ने बैंकों को निशुल्क सीमा के बाद शुल्क बढ़ाने की इजाजत दे दी है अब बैंक के एटीएम पर लगने वाले कमीशन को बढ़ाने की तैयारी में है।
अब देना होगा ये सेवा शुल्क
आरबीआई के अनुसार बैंक ग्राहकों को हर महीने नगदी व अन्य सेवाओं के लिए निशुल्क सीमा तय करता है। निशुल्क सीमा के बाद एटीएम से ट्रांजैक्शन करने पर कमीशन का भुगतान करना पड़ता है। वर्तमान में एटीएम से पैसा निकालने पर प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपये बैंक द्वारा काटे जाते हैं। एक जनवरी से एटीएम से ट्रांजैक्शन करने पर एक रुपए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। अब एटीएम से निशुल्क सेवा के बाद पैसा निकालने पर बैंक 21 रुपये का कमीशन लेगी।
आरबीआई ने दी इजाजत
जानकारी के अनुसार ज्यादा इंटरचेंज शुल्क व लागत बढ़ने से बैंकों को एटीएम पर शुल्क बढ़ाने की इजाजत आरबीआई द्वारा दी गई है। अब एक्सिस, एचडीएफसी सहित अन्य सरकारी व निजी बैंकों में धन निकासी पर ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ेगा।
ये हैं नियम
अभी हर बैंक में आठ मुफ्त लेनदेन की छूट मिलती है यानी कि आप आठ बार प्रति माह फ्री में एटीएम में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसमें वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों ट्रांजेक्शन शामिल हैं। जिस बैंक में ग्राहक का खाता होता है उसके एटीएम से हर महीने पांच मुक्त लेनदेन की सुविधा बैंक द्वारा दी जाती है। इसके अलावा मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के एटीएम से तीन व बगैर मेट्रो शहरों में अन्य बैंक के एटीएम से पांच मुफ्त लेनदेन करने की सुविधा मिल रही है।
Published on:
04 Dec 2021 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
