
Gudamba Police Station
धीरेन्द्र सिंह
लखनऊ. गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश में 10 सबसे अच्छे थानों की तलाश को लेकर इंटेलिजेशन ब्यूरो द्वारा बनाई गई एक कमिटी ने एक सर्वे किया। इसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुड़म्बा थाने को पूरे देश में तीसरे नंबर पर रखा गया है। यह रैंकिंग पाने के लिए गुड़म्बा थाने को 80 बिन्दूओं पर खरा उतरना पड़ा। लेकिन पत्रिक की पड़ताल में इस सर्वे से इतर गुड़म्बा थाने की तस्वीर देखने को मिली, जो कि अब भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।
आईजी का दौरा और पहुंच गए आवारा जानवर
इंटेलिजेशन ब्यूरो द्वारा बनाई गई एक कमिटी के अंर्तगत भारतीय गुणवत्ता परिषद ने देश भर के 15,600 थानों का मूल्यांकन किया। इसके लिए 80 मानक तय किए गए थे। इनके आधार पर देश भर से टॉप दस थानों का चुना जाना था। दावा है कि इन मानकों को पूरा करते हुए गुड़म्बा थाने ने देश में तीसरी रैंक प्राप्त की है।
हालांकि बुधवार को इस थाने की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। बुधवार को आईजी लखनऊ जोन जय नारायण सिंह, थाना प्रभारी और उनकी टीम को बधाई देने पहुंचें। इस दौरान थाने में आवारा कुत्तों का झुंड आराम से टहलता नज़र आया। जिस पर किसी पुलिसकर्मी का ध्यान तक नहीं गया।
फरियादियों की नहीं हुई सुनवाई
फरियादियों की समस्या हल करने और सुनने का सर्वे में विशेष पाइंट था, लेकिन बुधवार को रियलिटी चेक में इसी की अंदेखी मिली। सुबह से ही पुलिसकर्मी थाने को चमकाने में लगे थे, क्योंकि उच्च अधिकारियों का दौरा था।
इस दौरान थाना क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार अपनी बेटी के गायब होने का मामला दर्ज कराने पहुंचा। लड़की के परिजन विवेक वर्मा व उनके साथ आई कई महिलाएं दो घंटे तक थाने के बाहर ही खड़ी रहीं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार उन्हें वापस जाना पड़ा।
वहीं दूसरा मामले में एक युवक चोरी की शिकायत दर्ज कराने आया था। लेकिन उसने बताया कि कुछ पुलिस वालों ने थाने में अधिकारियों की मौजूदगी की बात कहकर टरका दिया।
सफाई के मानक अंक पर सवाल
इस सर्वे में सफाई के मानक बहुत ही महत्वपूर्ण बताए गए थे। लेकिन पत्रिक के कैमरे में यहां की गंदगी कैद हुई। थाने के मुख्य स्थानों को तो साफ किया गया, लेकिन थाना परिसर के अंदर बेतरतीब तरीके से सीज व विभिन्न मामले में पकड़े गए वाहन बेहद गंदे हाल में खड़े थे। साथ ही वाहनों को यूं ही सड़क पर भी लंबे समय से छोड़ दिया गया है।
एक दिन की चांदनी
थाने में बुधवार को हवालात के अंदर कैदियों को बकायदा कम्बल दिए गए थे। साथ ही सफाई के लिहाज से उनके जूते और चप्पल हवालात के बाहर ऊतरवाए गए थे। लेकिन नाम न लिखने की शर्त पर एक शख्स ने बताया कि हमेशा नहीं किया जाता है।
आईजी ने दी शाबाशी
इन सबके इतर आईजी जयनारायण सिंह पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। आईजी जय नारायण सिंह ने थाना प्रभारी राम सूरत सोनकर और थाने के सभी पुलिसकर्मियों को गुड़म्बा थाने को देश में तीसरे नंबर पर पहुंचाने के लिए शाबाशी दी। साथ ही यूपी पुलिस में अन्य थाना प्रभारियों को उनसे नसीहत लेने के लिए कहा।
कुछ यूं थे मानक
सर्वे के अंतर्गत थाने में तैनात पुलिस वालों का व्यवहार, शिकायतों का निस्तारण, अपराध के कुल मामले, लंबित मामले, अपराध रोकने के लिए टेक्नॉलजी का इस्तेमाल, सफाई, स्थानीय लोगों की राय समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को रखा गया था।
गृहमंत्री करेंगे सम्मानित
सर्वे में देश में तीसरा नंबर पाने वाले थाने के इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह खुद सम्मानित करेंगे। आगामी 6 जनवरी को मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बीएसएफ के कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री उन्हें शील्ड देंगे।
सलामी देने में छुटे पसीने
जैसे ही आईजी के आने की सूचना थाना पुलिस को मिली। सभी पुलिसकर्मियों को सचेत कर दिया गया। इसके बाद तैयारियां शुरु हुई। आईजी के आने से चंद मिनट पहले उच्च अधिकारी को सलामी देने की थाने में फाइनल रिहर्सल होने लगी। इस रिहर्सल में दरोगा से लेकर कई सिपाहियों के ठंड में भी पसीने छूट गए। क्योंकि उनमें कोई तालमेल नहीं दिखा रहा था।
Published on:
03 Jan 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
