एलडीए स्टेडियम पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में जानकीपुरम वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यूपीआईजीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम से धीरेंद्र ने 40 रन (17 गेंद, एक चौका, पांच छक्का) व राकेश ने 34 रन (13 गेंद, चार चौके व दो छक्के) की पारी खेली। जानकीपुरम वारियर्स से मुस्तफा जैदी ने 3.5 ओवर में 36 रन देकर चार तथा तथा आरपी ने 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए।