
Indian Railway Plan: IRCTC अपने करार के तहत भारतीय रेलवे के यात्रियों को खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराता है। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने स्टेशन पर यात्रियों को खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का बीड़ा स्वयं उठाया है। रेलवे के नए प्लान के तहत साच जोन के रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा(food plaza), रेस्टोरेंट(Restaurant) का निर्माण किया जाएगा। जहां, पर यात्रियों को खाने-पीने सहित बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। यह कार्य भारतीय रेलवे की ओर से खुद किया जाएगा ऐसे में आईआरसीटीसी(IRCTC) को झटका लग सकता है।
आईआरसीटीसी देता है सेवा
आईआरसीटीसी(IRCTC) भारतीय रेलवे के पैसेंजर को खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराने का काम करता है। इसमें आईआरसीटीसी को मोटा कमीशन मिलता है। लेकिन अब जब रेलवे स्वयं रेलवे स्टेशन पर रेस्टोरेंट फास्ट फूड आउटलेट चलाएगा तो ऐसे में आईआरसीटी की आमदी में गिरावट दर्ज की जा सकती है। रेलवे के इस कदम के बाद आईआरसीटी को सीधे तौर पर नुकसान हो सकता है।
यात्रियों के सुविधाएं देने के लिए हो रहा प्रयास
रेलवे की नई योजना के तहत यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व रेवेन्यू जनरेट करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के तहत रेलवे स्टेशनों पर फास्ट फूड कॉर्नर, रस्ट्रोरेंट का निर्माण किया जाएगा। जहां, पर बेहतरीन सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री रेलवे द्वारा बनाए गए रेस्टोरेंट व पासपोर्ट आउटलुक पर बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।
महिलाओं को लिए भी हुए प्रयास
रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। पहले भी जहां यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम नियमों में परिवर्तन किया गया है। वहीं, आप यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं वहीं रेलवे की ओर से महिलाओं की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए गए थे। रेलवे ने महिलाओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोडवेज बसों की तर्ज पर ट्रेनों में महिलाओं की सीट आरक्षित करने का फैसला लिया था। महिला सुरक्षा के लिए ट्रेनों में फोर्स तैनात करने का फैसला भी लिया गया है।
Updated on:
15 Mar 2022 04:16 pm
Published on:
15 Mar 2022 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
