20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : Indian Railway में आने वाली हैं ढाई लाख ग्रुप सी-ग्रुप डी की नौकरियां, ये रहा पूरा अपडेट

Indian Railway Vacancy 2018 : नए साल में मिलेगी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी की सौगात देगा भारतीय रेलवे (Indian Railway), तैयारी कर रहे छात्रों में खुशी

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Dec 18, 2017

RRB RRC upcoming recruitment 2017-18

लखनऊ. वर्ष 2018 बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है। नये साल में भारतीय रेलवे (Indian Railway Vacancies) ग्रुप सी और ग्रुप डी (Group C, Group D) के रिक्त पड़े करीब ढाई लाख पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा। Indian Railway Board ने भारतीय रेलवे (RRB RRC) के सभी विभागों को रिक्तियों के संबंध में 20 दिसंबर तक प्रस्ताव भेजने को कहा है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष (आरबीसी) अश्वनी लोहानी ने महाप्रबंधकों की बैठक में कहा कि भारतीय रेलवे में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया अधिकतम छह महीनों में पूरी हो जानी चाहिए। बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय रेलवे में ग्रुप सी और ग्रुप डी के कर्मचारियों के 2 लाख 25 हजार 823 पद खाली हैं।

इंडियन रेलवे बोर्ड ( Indian Railway Recruitment Board) इन पदों पर ऑनलाइन भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी में है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने से जहां शिक्षित बेरोजगारों को नौकरियां मिलेंगी, वहीं रेलवे कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी। राजधानी में भी रेलवे कर्मचारी संगठन रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर समय-समय पर मांग उठाते रहते हैं। C&W Workshop Alambagh Lucknow में कार्यरत ऑफिस सुपिरिण्डेंटेंड मार्कंडेय मिश्रा ने बताया कि बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर ली हैं, जल्द ही नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में बम्पर वैकैंसी, इस सरकारी नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन

युवाओं में खुशी की लहर
भारतीय रेलवे के करीब ढाई लाख पदों पर भर्ती की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के उन छात्रों में खुशी जो रेलवे परीक्षा (Railway Exam) की तैयारी कर रहे थे। लखनऊ चौक के निवासी प्रफुल्ल सिंह काफी खुश हैं, उन्होंने मैं पिछले तीन साल से रेलवे की तैयारियां कर रहा हूं। इस बार कई रीजन से फॉर्म भरूंगा। उम्मीद है नये साल में मैं भी सरकारी नौकरी पा जाऊंगा। लखनऊ में अलग-अलग इलाकों में फैली बालाजी कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाने वाले संदीप अस्थाना कहते हैं कि रेलवे की घोषणा के बाद छात्रों ने तैयारी तेज कर दी है।