23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे महिलाओं को दे रहा ट्रेन में खास सुविधाएं, आरक्षित सीट के साथ आसान व सुरक्षित होगा सफर

इतना ही नहीं यात्रा के दौरान महिलाओं को कई और सुविधाएं भी देने के लिए रेलवे तैयारी कर रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे की ओर से मेरी सहेली योजना की शुरू की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा। मेरी सहेली योजना के तहत महिलाओं को ट्रेन में सुरक्षा का एहसास कराया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उनके साथ बदतमीजी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। माई सहेली योजना के तहत महिला पुलिस कर्मचारी महिलाओं को ट्रेन के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 20, 2021

police.jpeg

लखनऊ. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे लगातार प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। महिला यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने फैसला लिया है। रेल मंत्री से मिले निर्देशों के बाद रेलवे महिलाओं को सुविधा देने के लिए प्लान तैयार कर रहा है। इस प्लान के तहत महिलाओं को रोडवेज बस की तर्ज पर ट्रेन में भी आरक्षित सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी। रेलवे के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार नए नियम के तहत स्लीपर क्लास में 7 लोअर बर्थ महिला यात्रियों के लिए आरक्षित की जाएंगी। थर्ड एसी में महिलाओं के लिए 4 सीटें व एसी टू टियर में चार लोअर बर्थ सीनियर सिटीजन व महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी।

सुरक्षित होगा सफर

इतना ही नहीं यात्रा के दौरान महिलाओं को कई और सुविधाएं भी देने के लिए रेलवे तैयारी कर रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे की ओर से मेरी सहेली योजना की शुरू की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा। मेरी सहेली योजना के तहत महिलाओं को ट्रेन में सुरक्षा का एहसास कराया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उनके साथ बदतमीजी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। माई सहेली योजना के तहत महिला पुलिस कर्मचारी महिलाओं को ट्रेन के दौरान सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे।

इन ट्रनों में आरक्षित हूंई सीटें

अभी तक रेलवे ने लंबी दूरी की स्लीपर क्लास एक्सप्रेस ट्रेनों में 6 वर्थ0 महिलाओं के लिए आरक्षित किए हैं वहीं गरीब रथ, दूरंतो, राजधानी एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनों में एसी कोच में महिलाओं के लिए बर्थ आरक्षित की गई है। ट्रेनों में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित होने के बाद यात्रा के दौरान महिलाओं को राहत होगी। अभी तक सीट आरक्षित न होने के चलते कई बार महिलाओं को खड़े होकर सफर करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जब सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित होगी तो उन्हें बैठने के लिए ट्रेन में जगह मिल सकेगी।

महिला सुरक्षा पर दिया जा रहा ध्यान

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहले से ही रेलवे सतर्क है ट्रेन में महिलाओं के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए इस को लेकर तमाम तैयारियां शुरू की गई हैं। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की ओर से पेट्रोलिंग की जाती है वही आरपीएफ के जवान भी ट्रेनों में तैनात किए जाते हैं जिससे कि महिलाओं के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए।